ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक : निषाद ने जीता मेडल, हिमाचल सीएम ने की ₹1 करोड़ देने की घोषणा - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक में हाई जंप टी47 में रजत पदक जीतने वाले निषाद कुमार को एक करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है. बता दें कि निषाद कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के रहने वाले हैं.

निषाद कुमार
निषाद कुमार
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:18 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के रहने वाले निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है. निषाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप टी47 में रजत पदक जीत कर देश को एक और मेडल दिलाया. 21 वर्षीय कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया और दूसरे स्थान पर रहे.

निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बाद में प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार जताया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी निषाद कुमार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह घोषणा की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने पांच लाख रुपये प्रदान किए हैं.

बता दें कि निषाद कुमार ऊना जिला के अंब उपमंडल के रहने वाले हैं. उन्होंने एक दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा दिया था, जब वह आठ वर्ष के थे.

साल के शुरू में जब वह बेंगलुरु के भारतीय प्राधिकरण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे थे तो कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे.

कुमार ने साल की शुरुआत में दुबई में हुई फाज्जा विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की ऊंची कूद टी46/47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2009 में पैरा एथलेटिक्स में हिस्सा लेना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक : हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता रजत पदक

निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया. उनसे पहले भाविनाबेन पटेल ने रविवार को महिलाओं की एकल टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक जीता. वह पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं.

शिमला : हिमाचल प्रदेश के रहने वाले निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रच दिया है. निषाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई जंप टी47 में रजत पदक जीत कर देश को एक और मेडल दिलाया. 21 वर्षीय कुमार ने 2.06 मीटर की कूद लगाकर एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया और दूसरे स्थान पर रहे.

निषाद कुमार के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बाद में प्रधानमंत्री ने निषाद कुमार से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करने के लिए उनका आभार जताया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान

वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी निषाद कुमार को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह घोषणा की. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व में निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने पांच लाख रुपये प्रदान किए हैं.

बता दें कि निषाद कुमार ऊना जिला के अंब उपमंडल के रहने वाले हैं. उन्होंने एक दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा दिया था, जब वह आठ वर्ष के थे.

साल के शुरू में जब वह बेंगलुरु के भारतीय प्राधिकरण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे थे तो कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे.

कुमार ने साल की शुरुआत में दुबई में हुई फाज्जा विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की ऊंची कूद टी46/47 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2009 में पैरा एथलेटिक्स में हिस्सा लेना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक : हाई जंप में निषाद कुमार ने जीता रजत पदक

निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया. उनसे पहले भाविनाबेन पटेल ने रविवार को महिलाओं की एकल टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक जीता. वह पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.