ETV Bharat / bharat

समाज की सोच बदलेगी, तभी महफूज रहेंगी हमारी बच्चियां : निर्भया की मां - बच्चियां महफूज

दो नाबालिग बच्चियों को साथ गोवा में हुई रेप की घटना के बाद वहां के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) के विधानसभा में दिए गए बयान पर लोगों ने आपत्ति दर्ज की है. वसंत विहार गैंग रेप की पीड़िता निर्भया (Nirbhaya) की मां आशा देवी ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी. आशा देवी का कहना है कि नेताओं, जनप्रतिनिधियों और समाज की सोच बदलनी चाहिए. लड़कियों-बच्चियों के प्रति हमारा नजरिया बेहतर होना चाहिए, तभी वो महफूज रह पाएंगी.

निर्भया की मां
निर्भया की मां
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली : अगर एक 14 साल का बच्चा पूरी रात beach पर रहता है, तो माता-पिता को विचार करने की जरूरत है, क्योंकि बच्चे नहीं सुनते हैं. ऐसे में हम सिर्फ सरकार और पुलिस पर ही सारी जिम्मेदारी नहीं डाल सकते हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) के विधानसभा में दिए गए इस बयान पर हंगामा मच गया है.

इसी मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने वसंत विहार गैंग रेप की पीड़िता निर्भया (Nirbhaya) की मां आशा देवी से बात की और जाना कि इसे वह इस मामले को किस रूप में देखती हैं. आशा देवी का कहना है कि ऐसा बयान अपना पल्ला झाड़ने जैसी बात है. जिस पद पर बैठे हुए हैं मुख्यमंत्री साहब, पूरी राज्य की सुरक्षा उनके हाथ में है. ऐसा बयान कहीं न कहीं मुजरिमों को बढ़ावा देने वाला है. इसके बजाय उन्हें अपनी पुलिस व्यवस्था और न्याय व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए न कि ऐसा बयान देना चाहिए. ऐसा बयान देने से कहीं न कहीं मुजरिमों का हौसला बढ़ता है. ये कोई पहली घटना नहीं है और न ही पहला बयान है. जब भी इस तरह की वारदातें होती हैं, तो घूम-फिरकर मां-बाप के ऊपर आ जाता है.

निर्भया की मां आशा देवी से साक्षातकार

आशा देवी कहती हैं कि गोवा हम गए नहीं हैं, लेकिन सुना है कि वहां पर लोग छुट्टियां मनाने परिवार और बच्चों के साथ आते हैं, तो वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुलिस करती है, सरकार करती है. वहां पर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए कि बच्चे क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं. मां-बाप को दोष देना यह कहीं न कहीं अपना पल्ला झाड़ने वाली बात है, क्योंकि कोई मां-बाप अपने बच्चों से नहीं कहता कि जाओ और गलत काम करो, फिर चाहे बेटा हो या बेटी हो. मैं तो यही कहूंगी कि इसकी जगह मंत्री ये कहते कि हम अपनी पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाएंगे. वहां जो भी जगह बीच है या और जगह, जहां बच्चे जाते हैं वहां व्यवस्था करनी चाहिए, न कि सदन में ऐसा बयान देना चाहिए.

ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि निर्भया के मामले में पूरा देश एकजुट हो गया था. निर्भया केस के बाद क्या आपको यह लगता है कि हमारे सिस्टम में जो बदलात आना चाहिए था, नहीं आया है.

आशा देवी का जवाब है कि निर्भया की घटना के बाद भी बिल्कुल बदलाव नहीं आया है. जो भी छोटे-मोटे कानून बनाए गए वो भी अभी तक लागू नहीं हुए. ये बयान कोई नया नहीं है. जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो नेता लोग अपनी जिम्मेदारी लेने के बजाय बात मां-बाप कर डाल देते हैं. आपने देखा कि निर्भया की घटना में निर्भया को दोषी ठहराया गया, मैं खड़ी हुई तो मैं दोषी हुई कि मैं क्यों खड़ी हुई. वकीलों ने भी दोषी बनाया, समाज ने भी कि मैं फांसी क्यों मांगती हूं.

पढ़ें : राज्य सभा में हंगामे से नाराज वेंकैया नायडू, कहा- 'आसन को डिक्टेट नहीं कर सकता'

आप अपनी व्यवस्था ठीक कीजिए तो हम क्यों फांसी मांगेंगे. अगर हमारी बच्चियों के साथ क्राइम नहीं होगा और होगा भी तो कानून सही मायने में सजा देगा, समय से सजा देगा तो हम क्यों फांसी मांगेंगे. अगर हमारी बच्चियां सुरक्षित हो जाएंगी तो हम क्यों फांसी मांगेंगे. लेकिन क्राइम होगा, हमारी बच्चियों के साथ बलात्कार होगा तो हमारे जैसे मां-बाप फांसी की सजा मांगेंगे ही और सरकार को या कानून को फांसी देना ही पड़ेगा.

आशा देवी का ये भी कहना है कि मौजूदा समय में जो भी कानून हैं उनमें समय से न्याय नहीं मिलता है, जो दोषी है वो जेल जाकर बचने की कोशिश करता है और सरकार-वकील उनकी मदद करते हैं. सरकार मदद इसलिए करती है क्योंकि सरकार कानून बनाती है. कोर्ट इसलिए मदद करती है क्योंकि वो सजा सुनाती है. पीड़ित और उसका परिवार अदालत के चक्कर काटता रहता है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट की बात करते हुए आशा देवी ने कहा कि जो भी कानून है, उसको दुरुस्त करना पड़ेगा, कॉपियों में करने से नहीं होगा. निर्भया का मामला भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में गया. फिर भी देखिए कि 8 साल लग गया. सुप्रीम कोर्ट में आकर केस दो-तीन साल फंस गया. जो काम सरकार को करना चाहिए वो मैंने खुद किया. फास्ट ट्रैक कोर्ट कहने से नहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट करने से होगा.

गोवा में नाबालिग बच्चियों के साथ जो रेप हुआ तो वहां पर आपने मान रखा है कि लोग छुट्टियां मनाने आते हैं तो आपको वहां पर सुरक्षा बनानी चाहिए. अगर व्यवस्था सही रहती तो ऐसा होना नहीं चाहिए. अगर ऐसा बयान आता है तो दुखदाई हैं. कहीं भी ऐसा बयान आता है तो जिम्मेदार लोग, नेता लोग बच्चियों को, उनके छोटे कपड़ों को दोष देते हैं, जोकि बड़ा दुखदाई है.

आशा देवी ने कहा कि निर्भया की घटना के बाद कितनी घटनाएं हुईं, लेकिन आज भी हमारे नेताओं का बोल नहीं बदला. निर्भया फंड के बारे में भी हमने आवाज उठाई. हम कहते हैं कि सोच बदलनी चाहिए, नेताओं, जनप्रतिनिधियों की सोच बदलनी चाहिए, समाज की सोच बदलनी चाहिए. लड़कियों के लिए बच्चियों के प्रति हमारा नजरिया बेहतर होना चाहिए, तभी वो महफूज रह पाएंगी.

नई दिल्ली : अगर एक 14 साल का बच्चा पूरी रात beach पर रहता है, तो माता-पिता को विचार करने की जरूरत है, क्योंकि बच्चे नहीं सुनते हैं. ऐसे में हम सिर्फ सरकार और पुलिस पर ही सारी जिम्मेदारी नहीं डाल सकते हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) के विधानसभा में दिए गए इस बयान पर हंगामा मच गया है.

इसी मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने वसंत विहार गैंग रेप की पीड़िता निर्भया (Nirbhaya) की मां आशा देवी से बात की और जाना कि इसे वह इस मामले को किस रूप में देखती हैं. आशा देवी का कहना है कि ऐसा बयान अपना पल्ला झाड़ने जैसी बात है. जिस पद पर बैठे हुए हैं मुख्यमंत्री साहब, पूरी राज्य की सुरक्षा उनके हाथ में है. ऐसा बयान कहीं न कहीं मुजरिमों को बढ़ावा देने वाला है. इसके बजाय उन्हें अपनी पुलिस व्यवस्था और न्याय व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए न कि ऐसा बयान देना चाहिए. ऐसा बयान देने से कहीं न कहीं मुजरिमों का हौसला बढ़ता है. ये कोई पहली घटना नहीं है और न ही पहला बयान है. जब भी इस तरह की वारदातें होती हैं, तो घूम-फिरकर मां-बाप के ऊपर आ जाता है.

निर्भया की मां आशा देवी से साक्षातकार

आशा देवी कहती हैं कि गोवा हम गए नहीं हैं, लेकिन सुना है कि वहां पर लोग छुट्टियां मनाने परिवार और बच्चों के साथ आते हैं, तो वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुलिस करती है, सरकार करती है. वहां पर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए कि बच्चे क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं. मां-बाप को दोष देना यह कहीं न कहीं अपना पल्ला झाड़ने वाली बात है, क्योंकि कोई मां-बाप अपने बच्चों से नहीं कहता कि जाओ और गलत काम करो, फिर चाहे बेटा हो या बेटी हो. मैं तो यही कहूंगी कि इसकी जगह मंत्री ये कहते कि हम अपनी पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करेंगे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाएंगे. वहां जो भी जगह बीच है या और जगह, जहां बच्चे जाते हैं वहां व्यवस्था करनी चाहिए, न कि सदन में ऐसा बयान देना चाहिए.

ईटीवी भारत के इस सवाल पर कि निर्भया के मामले में पूरा देश एकजुट हो गया था. निर्भया केस के बाद क्या आपको यह लगता है कि हमारे सिस्टम में जो बदलात आना चाहिए था, नहीं आया है.

आशा देवी का जवाब है कि निर्भया की घटना के बाद भी बिल्कुल बदलाव नहीं आया है. जो भी छोटे-मोटे कानून बनाए गए वो भी अभी तक लागू नहीं हुए. ये बयान कोई नया नहीं है. जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो नेता लोग अपनी जिम्मेदारी लेने के बजाय बात मां-बाप कर डाल देते हैं. आपने देखा कि निर्भया की घटना में निर्भया को दोषी ठहराया गया, मैं खड़ी हुई तो मैं दोषी हुई कि मैं क्यों खड़ी हुई. वकीलों ने भी दोषी बनाया, समाज ने भी कि मैं फांसी क्यों मांगती हूं.

पढ़ें : राज्य सभा में हंगामे से नाराज वेंकैया नायडू, कहा- 'आसन को डिक्टेट नहीं कर सकता'

आप अपनी व्यवस्था ठीक कीजिए तो हम क्यों फांसी मांगेंगे. अगर हमारी बच्चियों के साथ क्राइम नहीं होगा और होगा भी तो कानून सही मायने में सजा देगा, समय से सजा देगा तो हम क्यों फांसी मांगेंगे. अगर हमारी बच्चियां सुरक्षित हो जाएंगी तो हम क्यों फांसी मांगेंगे. लेकिन क्राइम होगा, हमारी बच्चियों के साथ बलात्कार होगा तो हमारे जैसे मां-बाप फांसी की सजा मांगेंगे ही और सरकार को या कानून को फांसी देना ही पड़ेगा.

आशा देवी का ये भी कहना है कि मौजूदा समय में जो भी कानून हैं उनमें समय से न्याय नहीं मिलता है, जो दोषी है वो जेल जाकर बचने की कोशिश करता है और सरकार-वकील उनकी मदद करते हैं. सरकार मदद इसलिए करती है क्योंकि सरकार कानून बनाती है. कोर्ट इसलिए मदद करती है क्योंकि वो सजा सुनाती है. पीड़ित और उसका परिवार अदालत के चक्कर काटता रहता है.

फास्ट ट्रैक कोर्ट की बात करते हुए आशा देवी ने कहा कि जो भी कानून है, उसको दुरुस्त करना पड़ेगा, कॉपियों में करने से नहीं होगा. निर्भया का मामला भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में गया. फिर भी देखिए कि 8 साल लग गया. सुप्रीम कोर्ट में आकर केस दो-तीन साल फंस गया. जो काम सरकार को करना चाहिए वो मैंने खुद किया. फास्ट ट्रैक कोर्ट कहने से नहीं फास्ट ट्रैक कोर्ट करने से होगा.

गोवा में नाबालिग बच्चियों के साथ जो रेप हुआ तो वहां पर आपने मान रखा है कि लोग छुट्टियां मनाने आते हैं तो आपको वहां पर सुरक्षा बनानी चाहिए. अगर व्यवस्था सही रहती तो ऐसा होना नहीं चाहिए. अगर ऐसा बयान आता है तो दुखदाई हैं. कहीं भी ऐसा बयान आता है तो जिम्मेदार लोग, नेता लोग बच्चियों को, उनके छोटे कपड़ों को दोष देते हैं, जोकि बड़ा दुखदाई है.

आशा देवी ने कहा कि निर्भया की घटना के बाद कितनी घटनाएं हुईं, लेकिन आज भी हमारे नेताओं का बोल नहीं बदला. निर्भया फंड के बारे में भी हमने आवाज उठाई. हम कहते हैं कि सोच बदलनी चाहिए, नेताओं, जनप्रतिनिधियों की सोच बदलनी चाहिए, समाज की सोच बदलनी चाहिए. लड़कियों के लिए बच्चियों के प्रति हमारा नजरिया बेहतर होना चाहिए, तभी वो महफूज रह पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.