लंदन : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने खुद को भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ यूके हाई कोर्ट में अपील दायर की है.
हाल ही में ब्रिटेन के गृह मंत्री ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी दे दी थी. लेकिन नीरव मोदी ने भारत आने और कार्रवाई से बचने के लिए एक और पैंतरा फेंका है. नीरव मोदी ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी याचिका में कई दलीलें दी हैं.
पंजाब नेशनल बैंक से करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर भारत में वांछित नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर 25 फरवरी को लंदन की अदालत ने अपनी मंजूरी दी थी. अदालत की मंजूरी के बाद नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने बीते 16 अप्रैल को अपनी मंजूरी दे दी थी.
नीरव मोदी को 19 मार्च, 2019 को लंदन में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ पीएनबी में धोखाधड़ी से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है और धनशोधन के संबंध में ईडी छानबीन कर रही है.