ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में अलग-अलग घटनाओं में एक नवविवाहित जोड़ा समेत 9 की मौत

कर्नाटक में अलग-अलग कई दर्दनाक घटनाएं हुईं. इन हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है.

Separate incidents in the state New married couple including 9 people died in Karnataka
कर्नाटक में अलग-अलग घटनाओं में एक नवविवाहित जोड़े समेत 9 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 12:23 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हादसों में कुल नौ लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं में एक नवविवाहित जोड़े और एक छत्तीसगढ़ के निवासी की भी मौत हो गई. इन सभी घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच में जुटी है.

हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत: विजयपुर जिले में टैंकर और बाइक की टक्कर में एक नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई. हादसा बीती रात विजयपुर शहर के बाहरी इलाके में सोलापुर बाईपास के पास हुआ. हादसे में होनामल्ला तेराडाला (31) और उसकी पत्नी गायत्री तेराडाला (24) की मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षा विभाग में कार्यरत होनामल्ला की शादी गत 22 मई को गायत्री से हुई थी. शादी के 24 दिनों के भीतर ही इस जोड़े की मौत हो गई.

करंट लगने से दंपती की मौत : कलबुर्गी जिले के चित्तपुर कस्बे में मंगलवार को एक घटना हुई जहां मेले में जाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई. इस हादसे में शिवू राठौड़ (30) और उनकी पत्नी ताराबाई राठौड़ (26) की मौत हो गई. दंपति चित्तापुर में आयोजित हजरत चिताशावली दरगाह मेले में गए थे. बिजली के खंभे के सहारे जमीन में दबे तार में अचानक करंट फैल गई. पहले पत्नी को करंट लगी, बचाने के दौरान शिवू भी करंट की चपेट में गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उसे बचाने गए दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चित्तपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 13 घायल

सो रहे लोगों पर दौड़ाई जेसीबी: रायचूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घटना देवदुर्गा तालुक के नीलावनजी गांव के पास हुई जहां खेत में सो रहे तीन लोगों पर जेसीबी चला दी गई. मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी विष्णु (26), शिवराम (28) और बलराम (30) के रूप में हुई है. मजदूर गांव के खेत में बोरवेल खोदने पहुंचे थे. रात में तीनों काम करने के बाद थककर खेत में ही सो गए. कहा जाता है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर देवदुर्गा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना देवदुर्गा थाना क्षेत्र की है.

तुमकुर में भयानक सड़क हादसा: जिले के कोरागेरे तालुक के अग्रहारा के पास लॉरी और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना देर रात करीब दो बजे हुई. हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार सात युवक डबासपेटे में एक दोस्त की शादी से कोराटागेरे और कोडिगेनहल्ली लौट रहे थे. पांचों घायलों का इलाज बेंगलुरु के निमन्स अस्पताल में चल रहा है. कोराटागेरे थाना पुलिस ने मौके का दौरा कर मामला दर्ज किया है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हादसों में कुल नौ लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं में एक नवविवाहित जोड़े और एक छत्तीसगढ़ के निवासी की भी मौत हो गई. इन सभी घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच में जुटी है.

हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत: विजयपुर जिले में टैंकर और बाइक की टक्कर में एक नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई. हादसा बीती रात विजयपुर शहर के बाहरी इलाके में सोलापुर बाईपास के पास हुआ. हादसे में होनामल्ला तेराडाला (31) और उसकी पत्नी गायत्री तेराडाला (24) की मौके पर ही मौत हो गई. शिक्षा विभाग में कार्यरत होनामल्ला की शादी गत 22 मई को गायत्री से हुई थी. शादी के 24 दिनों के भीतर ही इस जोड़े की मौत हो गई.

करंट लगने से दंपती की मौत : कलबुर्गी जिले के चित्तपुर कस्बे में मंगलवार को एक घटना हुई जहां मेले में जाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से एक दंपति की मौत हो गई. इस हादसे में शिवू राठौड़ (30) और उनकी पत्नी ताराबाई राठौड़ (26) की मौत हो गई. दंपति चित्तापुर में आयोजित हजरत चिताशावली दरगाह मेले में गए थे. बिजली के खंभे के सहारे जमीन में दबे तार में अचानक करंट फैल गई. पहले पत्नी को करंट लगी, बचाने के दौरान शिवू भी करंट की चपेट में गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उसे बचाने गए दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चित्तपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 13 घायल

सो रहे लोगों पर दौड़ाई जेसीबी: रायचूर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घटना देवदुर्गा तालुक के नीलावनजी गांव के पास हुई जहां खेत में सो रहे तीन लोगों पर जेसीबी चला दी गई. मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी विष्णु (26), शिवराम (28) और बलराम (30) के रूप में हुई है. मजदूर गांव के खेत में बोरवेल खोदने पहुंचे थे. रात में तीनों काम करने के बाद थककर खेत में ही सो गए. कहा जाता है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर देवदुर्गा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. घटना देवदुर्गा थाना क्षेत्र की है.

तुमकुर में भयानक सड़क हादसा: जिले के कोरागेरे तालुक के अग्रहारा के पास लॉरी और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना देर रात करीब दो बजे हुई. हादसा उस समय हुआ जब कार में सवार सात युवक डबासपेटे में एक दोस्त की शादी से कोराटागेरे और कोडिगेनहल्ली लौट रहे थे. पांचों घायलों का इलाज बेंगलुरु के निमन्स अस्पताल में चल रहा है. कोराटागेरे थाना पुलिस ने मौके का दौरा कर मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.