भोपाल : इंदौर और भोपाल में कल से नाइट कर्फ्यू लग जाएगा. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने ये बड़ा फैसला किया है. इसके साथ ही प्रदेश के आठ शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे दुकानें बंद हो जाएंगी.
इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं होगी, लेकिन रात 10 बजे से बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसी बैठक में ये फैसला लिया गया. साथ ही ये भी फैसला हुआ कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी.
सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक सप्ताह से चिंतन कर रही थी.
पढ़ें- एस्ट्राजेनेका : टीके से खून के थक्कों के जमने का सबूत नहीं
इन्हीं आंकड़ों के आधार पर सरकार ने इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू का फैसला किया है. महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है.
शिवराज की अपील, सावधानी जरूरी
सीएम शिवराज ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है. मास्क अनिवार्य रूप से पहनें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी ना करें.