चंडीगढ़ : देश में बढ़ रहे कोरोना महामारी (Corona virus havoc across the country) एक बार फिर से चिंता का विषय बना हुआ है. कई राज्य अपने इलाकों में पाबंदियां लगाने का फैसला कर रही है. इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है.
पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और बाकी सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं. पंजाब में अब बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल सकते हैं (Restrictions on restaurants and cinema halls ). वहीं, सभी सरकारी प्राइवेट दफ्तरों इंडस्ट्रीज में मास्क अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क के कोई भी सर्विस नहीं दी जाएगी.
पंजाब सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया, राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू को फिलहाल 15 जनवरी तक लागू किया जा रहा है. इसके बाद आगे ही स्थिति का जायजा लिया जाएगा.''
राज्य सरकार के मुताबिक, स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है. बाकी सार्वजनिक स्थलों पर भी पाबंदियां लागू की जा रही हैं. बस, सिनेमाहाल, जिम और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाया जा सकता है.
देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को देहरादून में की थी रैली
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है.
पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 100 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव
सरकारी मेडिकल एजुकेशन कॉलेज, पटियाला के लगभग 100 छात्रों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद छात्रावास को खाली करा लिया गया. करीब एक हजार छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री राज कुमार वेरका और अधिकारियों के साथ बैठक की.