ETV Bharat / bharat

Gadkari Extortion Case: NIA को सौंपी गई नितिन गडकरी रंगदारी मामले की जांच

नितिन गडकरी रंगदारी मामले की जांच अब एनआईए करेगी. इस मामले में पुलिस ने बेंगलुरु जेल से एक आरोपी जयेश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब खबर है कि जयेश पुजारी को एनआईए की टीम हिरासत में ले सकती है.

Nitin Gadkari Extortion Case
नितिन गडकरी रंगदारी केस
author img

By

Published : May 25, 2023, 12:06 PM IST

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रंगदारी मामले के आरोपी जयेश पुजारी को बेंगलुरु जेल से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच अब एनआईए करेगी. उम्मीद की जा रही है कि मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम आज नागपुर पहुंचेगी. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि हो सकता है कि NIA नागपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपी जयेश को हिरासत में लेगी.

एनआईए करेगी जांच शुरू: नागपुर पहुंचने के बाद एनआईए पुलिस से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर अपनी जांच शुरू करेगी. आपको बता दें कि नितिन गडकरी को जनवरी और मार्च में 110 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी दी गई थी. नागपुर पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी एक आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.

बेलगाम जेल से जयेश पुजारी गिरफ्तार: इस मामले में नागपुर पुलिस ने बेलगांव जेल से जयेश पुजारी नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. बेलगाम जेल से ही किए गए फोन कॉल डिटेल खंगालने के बाद गिरफ्तारी की गई है. नागपुर पुलिस की जांच में जयेश पुजारी के आतंकी संगठनों से जुड़े होने के अहम सुराग मिले हैं.

ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari extortion case: महाराष्ट्र पुलिस को नितिन गडकरी रंगदारी मामले में पहली सफलता हाथ लगी

दरअसल, बीते मंगलवार सुबह नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में रंगदारी की मांग करते हुए धमकी भरे तीन कॉल आए थे, जिसके बाद नागपुर पुलिस एक्शन में आ गई है. आरोपियों की तलाश के बाद जांच फिर से बेलगाम जेल पहुंच गई है. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि पुलिस एक लड़की से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर के खामला स्थित जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार सुबह तीन धमकी भरे फोन आए. जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले ने ₹10 करोड़ की फिरौती मांगी थी.

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रंगदारी मामले के आरोपी जयेश पुजारी को बेंगलुरु जेल से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच अब एनआईए करेगी. उम्मीद की जा रही है कि मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम आज नागपुर पहुंचेगी. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि हो सकता है कि NIA नागपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपी जयेश को हिरासत में लेगी.

एनआईए करेगी जांच शुरू: नागपुर पहुंचने के बाद एनआईए पुलिस से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर अपनी जांच शुरू करेगी. आपको बता दें कि नितिन गडकरी को जनवरी और मार्च में 110 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी दी गई थी. नागपुर पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी एक आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.

बेलगाम जेल से जयेश पुजारी गिरफ्तार: इस मामले में नागपुर पुलिस ने बेलगांव जेल से जयेश पुजारी नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. बेलगाम जेल से ही किए गए फोन कॉल डिटेल खंगालने के बाद गिरफ्तारी की गई है. नागपुर पुलिस की जांच में जयेश पुजारी के आतंकी संगठनों से जुड़े होने के अहम सुराग मिले हैं.

ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari extortion case: महाराष्ट्र पुलिस को नितिन गडकरी रंगदारी मामले में पहली सफलता हाथ लगी

दरअसल, बीते मंगलवार सुबह नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में रंगदारी की मांग करते हुए धमकी भरे तीन कॉल आए थे, जिसके बाद नागपुर पुलिस एक्शन में आ गई है. आरोपियों की तलाश के बाद जांच फिर से बेलगाम जेल पहुंच गई है. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया था कि पुलिस एक लड़की से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर के खामला स्थित जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार सुबह तीन धमकी भरे फोन आए. जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले ने ₹10 करोड़ की फिरौती मांगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.