नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर छापेमारी की. घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के साथ करीबी समन्वय में कश्मीर में सात और जम्मू में एक स्थान पर छापेमारी की. अधिकारियों ने संदिग्धों के परिसरों में दस्तावेजों और संपत्तियों की छानबीन की. जानकारी के अनुसार एनआईए के अधिकारियों ने घाटी के बारामूला, गांदरबल, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापे मारे.
-
#WATCH | The National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at seven locations in Kashmir and one in Jammu in a terror funding case.
— ANI (@ANI) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Visuals of the raids at two places in Baramulla. pic.twitter.com/PXC6qkRni9
">#WATCH | The National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at seven locations in Kashmir and one in Jammu in a terror funding case.
— ANI (@ANI) December 5, 2023
Visuals of the raids at two places in Baramulla. pic.twitter.com/PXC6qkRni9#WATCH | The National Investigation Agency (NIA) is conducting raids at seven locations in Kashmir and one in Jammu in a terror funding case.
— ANI (@ANI) December 5, 2023
Visuals of the raids at two places in Baramulla. pic.twitter.com/PXC6qkRni9
एनआईए के अधिकारियों ने जिन स्थानों की तलाशी ली उनमें कई जगहों से संदिग्धों के जुड़े होने की बात कही जा रही है. कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद यह छापेमारी की गई.
एनआईए जम्मू शाखा की एक टीम द्वारा 27 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को गिरफ्तार करने के बाद एजेंसी ने 29 नवंबर को इनपुट साझा किया था. वह गिरफ्तार होने वाले आठवां आरोपी था. कठुआ पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद पिछले साल 30 जुलाई को एनआईए द्वारा दर्ज मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
इन आरोपियों में एक की न्यायिक हिरासत के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. जबकि दो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गे फरार हैं. एनआईए कश्मीर घाटी और पूरे भारत में आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश को उजागर करने के लिए मामले में अपनी जांच जारी रख रही है.