ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : NIA का चार स्थानों पर छापा, दो लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर घाटी में चार स्थानों पर आज छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने इस दौरान दस्तावेज भी जब्त किए हैं. बताया जा रहा है छापेमारी टेटर फंडिंग मामले को लेकर की गई है.

NIA
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:59 PM IST

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कश्मीर घाटी में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके के अलावा बारामूला, कुपवाड़ा और पुलवामा में छापेमारी की. इस बीच, जांच एजेंसी ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

हालांकि इस संबंध में एनआईए की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक छापेमारी टेटर फंडिंग मामले को लेकर की गई है. छापों के दौरान एजेंसी की टीमों ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, लैपटाप और कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिया है. बीते एक सप्ताह में घाटी में एनआईए की यह तीसरी छापेमारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के चेवाकलां इलाके में स्थिति एक स्थानीय दारुल उलूम (मदरसा) के परिसरों पर छापा मारा था.

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में राज्य जांच एजेंसी (NIA) ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 10 ओजीडब्ल्यू को कश्मीर के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था. 28 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसियों ने कुपवाड़ा जिले के तीन ओजीडब्ल्यू को पकड़ा, जो सीमा पार से हथियारों की तस्करी कर रहे थे. बीते दिनों एनआईए ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने में शामिल होने के लिए शिमला से एक शीर्ष पुलिस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें - आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, जम्मू कश्मीर में ओजीडब्ल्यू से निपटेगी NIA

श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को कश्मीर घाटी में चार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके के अलावा बारामूला, कुपवाड़ा और पुलवामा में छापेमारी की. इस बीच, जांच एजेंसी ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

हालांकि इस संबंध में एनआईए की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक छापेमारी टेटर फंडिंग मामले को लेकर की गई है. छापों के दौरान एजेंसी की टीमों ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, लैपटाप और कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिया है. बीते एक सप्ताह में घाटी में एनआईए की यह तीसरी छापेमारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के चेवाकलां इलाके में स्थिति एक स्थानीय दारुल उलूम (मदरसा) के परिसरों पर छापा मारा था.

गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में राज्य जांच एजेंसी (NIA) ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 10 ओजीडब्ल्यू को कश्मीर के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था. 28 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसियों ने कुपवाड़ा जिले के तीन ओजीडब्ल्यू को पकड़ा, जो सीमा पार से हथियारों की तस्करी कर रहे थे. बीते दिनों एनआईए ने लश्कर ए तैयबा (एलईटी) को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने में शामिल होने के लिए शिमला से एक शीर्ष पुलिस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को भी गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें - आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, जम्मू कश्मीर में ओजीडब्ल्यू से निपटेगी NIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.