श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में स्थित सुंबल गांव में एक घर और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में छापा मारा.
ईटीवी भारत को सूत्रों ने बताया कि छापेमारी काफी लंबे समय तक चली. लगभग 2 घंटे की घर की जांच करने के बाद एनआईए ने सुंबल में एक दुकान परिसर की जांच की.
घर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स दोनों का मालिक शौकत अहमद पैरी है, जो पहले से एनआईए की हिरासत में है.
पढ़ें-कश्मीर से पकड़े गए आतंकी हिदायतुल्ला से एनआईए करेगी पूछताछ
शौकातत अहमद पैरी को हाल ही में एनआईए ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में तलाशी अभियान के दौरान एक कार से 20 लाख रुपये नकद और दो किलो हिरोइन बरामद की थी. शौकत को 15 की रिमांड पर भेज दिया गया है.