ETV Bharat / bharat

मूसेवाला हत्याकांड : NIA को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की हिरासत - terrorism

एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) को 10 दिन की हिरासत में ले लिया है. हालांकि एनआईए ने बिश्नोई की 12 दिन की हिरासत देने की मांग की थी. एनआईए बिश्नोई से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताछ करेगी.

lawrence bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 3:50 PM IST

चंडीगढ़ : एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत एक ताजा मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) को 10 दिन की हिरासत में ले लिया है. एनआईए की ओर से कोर्ट से बिश्नोई की 12 दिन की हिरासत की मांग की गई थी. एनआईए ने कोर्ट से कहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के तार विदेश से जुड़े हैं. कोर्ट ने पूछा कि आपका मूसेवाला की हत्या से क्या लेना देना है? एनआईए के वकील ने कहा गैंगस्टर को पाकिस्तान से हथियार आ रहा है, मूसेवाला जैसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है, इस मामले में बड़ी साजिश को लेकर जांच की जा रही है.

  • Punjab | A team of NIA leaves for Delhi from Central Jail Bathinda, along with gangster Lawrence Bishnoi, after a Delhi Court granted 10-day police custody of Bishnoi to NIA in connection with Sidhu Moosewala murder case. pic.twitter.com/M96YV9Dpfo

    — ANI (@ANI) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनआईए ने लॉरेंस विश्नोई का हाथ बांधकर लाने की भी कोर्ट से इजाजत मांगी. कोर्ट ने इसकी इजाजत देने से मना किया, कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस मामले में सख्त गाइडलाइंस हैं. अब मामले की अगली सुनवाई पटियाला हाउस स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट में 3 दिसंबर को होगी.

इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस ने जानकारी दी थी कि बठिंडा जेल में बंद बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को एनआईए किसी अन्य मामले में हिरासत में लेगी. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि एनआईए लॉरेंस बिश्नोई को एक मामले में हिरासत में लेगी जो उसके खिलाफ दर्ज है. उन्होंने बताया था, वह अभी अन्य मामलों में प्रदेश की बठिंडा जेल में बंद है. इस साल जून में पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए बिश्नोई को दिल्ली से यहां लेकर आई थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका गिरोह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल की जांच में पाया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 से अपने गैंग को ऑपरेट करने के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. इसी साल मार्च में जांच एजेंसियों ने एक मोबाइल नंबर भी इंटरसेप्ट किया था.

ये भी पढ़ें- NIA पूछताछ के बाद मूसेवाला के माता-पिता से मिलीं सिंगर अफसाना खान, शेयर की तस्वीरें

चंडीगढ़ : एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत एक ताजा मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) को 10 दिन की हिरासत में ले लिया है. एनआईए की ओर से कोर्ट से बिश्नोई की 12 दिन की हिरासत की मांग की गई थी. एनआईए ने कोर्ट से कहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले के तार विदेश से जुड़े हैं. कोर्ट ने पूछा कि आपका मूसेवाला की हत्या से क्या लेना देना है? एनआईए के वकील ने कहा गैंगस्टर को पाकिस्तान से हथियार आ रहा है, मूसेवाला जैसे लोगों को टारगेट किया जा रहा है, इस मामले में बड़ी साजिश को लेकर जांच की जा रही है.

  • Punjab | A team of NIA leaves for Delhi from Central Jail Bathinda, along with gangster Lawrence Bishnoi, after a Delhi Court granted 10-day police custody of Bishnoi to NIA in connection with Sidhu Moosewala murder case. pic.twitter.com/M96YV9Dpfo

    — ANI (@ANI) November 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एनआईए ने लॉरेंस विश्नोई का हाथ बांधकर लाने की भी कोर्ट से इजाजत मांगी. कोर्ट ने इसकी इजाजत देने से मना किया, कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की इस मामले में सख्त गाइडलाइंस हैं. अब मामले की अगली सुनवाई पटियाला हाउस स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट में 3 दिसंबर को होगी.

इससे पहले बुधवार को पंजाब पुलिस ने जानकारी दी थी कि बठिंडा जेल में बंद बदमाश लॉरेंस बिश्नोई को एनआईए किसी अन्य मामले में हिरासत में लेगी. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि एनआईए लॉरेंस बिश्नोई को एक मामले में हिरासत में लेगी जो उसके खिलाफ दर्ज है. उन्होंने बताया था, वह अभी अन्य मामलों में प्रदेश की बठिंडा जेल में बंद है. इस साल जून में पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए बिश्नोई को दिल्ली से यहां लेकर आई थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ा खुलासा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई और उसका गिरोह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल की जांच में पाया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर 8 से अपने गैंग को ऑपरेट करने के लिए आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. इसी साल मार्च में जांच एजेंसियों ने एक मोबाइल नंबर भी इंटरसेप्ट किया था.

ये भी पढ़ें- NIA पूछताछ के बाद मूसेवाला के माता-पिता से मिलीं सिंगर अफसाना खान, शेयर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.