चेन्नई: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) और कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा के समर्थन में फेसबुक पर एक चरमपंथी द्वारा पोस्ट किए जाने के मामले में रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में चार स्थानों पर छापेमारी की. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि मामला मदुरै निवासी मोहम्मद इकबाल द्वारा फेसबुक पर कुछ आपत्तजिनक पोस्ट किए जाने से जुड़ा है. इकबाल को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारी ने कहा कि चरमपंथी इकबाल ने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट किए थे, जिनमें आतंकी संगठन आईएस और कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की विचाराधारा का समर्थन किया गया था. अधिकारी ने कहा कि फेसबुक पेज 'ठूंगा विझिगल रेंडु इज इन काजीमर स्ट्रीट' पर इकबाल ने एक खास समुदाय के खिलाफ पोस्ट लिखे थे और ये पोस्ट विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से लिखे गए थे.
पढ़ें: केंद्र ने बिहार एवं उत्तर प्रदेश से शवों को गंगा में फेंकने पर रोक लगाने को कहा
उन्होंने बताया कि मदुरै जिले में काजीमर स्ट्रीट, के पुडूर, पेठनियापुरम और महबूब पलायम में छापेमारी की गई. अधिकारी ने जानकारी दी कि छापों के दौरान लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, मेमरी कार्ड, सिम, पेन ड्राइव सहित 16 डिजिटल उपकरण और अनेक आपत्तिजनक पुस्तकें/पर्चे/दस्तावेज बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.