ETV Bharat / bharat

एनआईए ने आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी की - आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी

प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों को लेकर एनआईए ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी की. इस मामले में अबतक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

31 स्थानों पर छापेमारी
31 स्थानों पर छापेमारी
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों को लेकर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी की. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

यह कार्रवाई आंधप्रदेश के विशाखापत्तनम, गुंटूर, प्रकासम, श्रीकाकुलम, कुर्नूल, कृष्णा, पूर्वी गोदावरी और कडप्पा, जबकि तेलंगाना के रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल-मलकानगिरी और मेडक में की गई.

अधिकारी ने बताया कि आंध्रप्रदेश में मुखौटा संगठनों की आड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियां बढ़ने से यह मामला जुड़ा हुआ है. मामला मूलत: पिछले वर्ष नवंबर में विशाखापत्तनम (ग्रामीण) जिले में दर्ज किया गया था. मार्च में एनआईए ने इसे फिर से दर्ज किया.

पढ़ें- पीएम मोदी ने ममता से पूछा, क्या दीदी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन करोगी ?

विशाखापत्तनम में जांच के दौरान पुलिस द्वारा पांगी नगन्ना के पास से भाकपा (माओवादी) के क्रांतिकारी साहित्य, प्रेस नोट, दवाएं, तार के बंडल और विस्फोटक सामग्री बरामद होने से यह मामला संबद्ध है.

नगन्ना पत्रकार के रूप में काम करता था और भाकपा (माओवादी) नेताओं को पुलिस की आवाजाही की सूचना देता था. मामले में अभी तक छह आरोपियों -- नगन्ना, अंदुलुरी अन्नपूर्णा, जांगरला कोटेश्वर राव, मनुकोंडा श्रीनिवास राव, रेला राजेश्वरी और बोपुदी अंजाम्मा को गिरफ्तार किया गया है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों को लेकर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी की. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

यह कार्रवाई आंधप्रदेश के विशाखापत्तनम, गुंटूर, प्रकासम, श्रीकाकुलम, कुर्नूल, कृष्णा, पूर्वी गोदावरी और कडप्पा, जबकि तेलंगाना के रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल-मलकानगिरी और मेडक में की गई.

अधिकारी ने बताया कि आंध्रप्रदेश में मुखौटा संगठनों की आड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियां बढ़ने से यह मामला जुड़ा हुआ है. मामला मूलत: पिछले वर्ष नवंबर में विशाखापत्तनम (ग्रामीण) जिले में दर्ज किया गया था. मार्च में एनआईए ने इसे फिर से दर्ज किया.

पढ़ें- पीएम मोदी ने ममता से पूछा, क्या दीदी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन करोगी ?

विशाखापत्तनम में जांच के दौरान पुलिस द्वारा पांगी नगन्ना के पास से भाकपा (माओवादी) के क्रांतिकारी साहित्य, प्रेस नोट, दवाएं, तार के बंडल और विस्फोटक सामग्री बरामद होने से यह मामला संबद्ध है.

नगन्ना पत्रकार के रूप में काम करता था और भाकपा (माओवादी) नेताओं को पुलिस की आवाजाही की सूचना देता था. मामले में अभी तक छह आरोपियों -- नगन्ना, अंदुलुरी अन्नपूर्णा, जांगरला कोटेश्वर राव, मनुकोंडा श्रीनिवास राव, रेला राजेश्वरी और बोपुदी अंजाम्मा को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.