ETV Bharat / bharat

NIA ने आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में कश्मीर से दो को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राशिद मुजफ्फर गनी, नासिर मीर के रूप में हुई है. दोनों जम्मू-कश्मीर के सोपोर निवासी हैं.

एनआईए ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और इसी तरह के अन्य संगठन और उनके सहयोगी जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) से जुड़ा हुआ है. जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश थी.

एनआईए ने कहा कि इन आतंकवादियों और कैडरों ने कई आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्याएं शामिल हैं.

एनआईए ने इस साल 10 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने अब तक इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर SIA की तरह अन्य राज्यों में भी होनी चाहिए जांच एजेंसी : NIA

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकवादियों के सहयोगी हैं और विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर हैं. ये आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता कर रहे थे.

नई दिल्ली/श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर आतंकवाद षडयंत्र मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राशिद मुजफ्फर गनी, नासिर मीर के रूप में हुई है. दोनों जम्मू-कश्मीर के सोपोर निवासी हैं.

एनआईए ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है. यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और इसी तरह के अन्य संगठन और उनके सहयोगी जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) से जुड़ा हुआ है. जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश थी.

एनआईए ने कहा कि इन आतंकवादियों और कैडरों ने कई आतंकवादी कृत्यों को अंजाम दिया है, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्याएं शामिल हैं.

एनआईए ने इस साल 10 अक्टूबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने अब तक इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- जम्मू कश्मीर SIA की तरह अन्य राज्यों में भी होनी चाहिए जांच एजेंसी : NIA

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकवादियों के सहयोगी हैं और विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर हैं. ये आतंकवादियों को रसद और अन्य सहायता कर रहे थे.

Last Updated : Nov 12, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.