श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को कश्मीर में चार ड्रग तस्करों को पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी और जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में उसकी आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि गांदरबल के अल्ताफ अहमद शाह, बांदीपुरा के शोकत अहमद पार्रे, शोपियां के मुदासिर अहमद डार और अनंतनाग के अमीन अल्ली को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है.
एनआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस तस्करों के जम्मू-कश्मीर में संचालित ड्रग्स सिंडिकेट के सदस्यों से 21 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती और 1,35,89,850 रुपये की नकद राशि मामले में गिरफ्तार किया है.
उनके खिलाफ कुपवाड़ा में पिछले साल जून में मामला दर्ज किया गया था. दरअसल, कुपवाड़ा में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अब्दुल मोमिन पीर की ह्युंडई क्रेटा को रोका. वाहन की तलाशी के दौरान उससे 20 लाख रुपये और दो किलो हेरोइन जब्त की गई.
बाद में जांच एनआईए को सौंप दी गई. इसके बाद पिछले साल दिसंबर में जम्मू में विशेष एनआईए अदालत में छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
पढ़ें - तालिबान के साथ फिर बातचीत शुरू करेगा अमेरिका, भारत की रहेगी नजर
एनआईए अधिकारी ने कहा कि सीमा पार हेरोइन की तस्करी करने के अलावा, अभियुक्त आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन के गुर्गों के नियमित संपर्क में थे.
उन्होंने कहा कि बिक्री की आय कश्मीर घाटी में लश्कर की गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए इस्तेमाल की जा रही है.
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को श्रीनगर की सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है.