ETV Bharat / bharat

बंगाल: लालगढ़ में NIA का शिकंजा, हत्या मामले में तृणमूल नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार - माकपा नेता

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता छत्रधर महतो को एक माकपा नेता की 2009 में हुई हत्या के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

2009 हत्या मामले में तृणमूल नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार
2009 हत्या मामले में तृणमूल नेता छत्रधर महतो गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:25 PM IST

कोलकाता : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता छत्रधर महतो को एक माकपा नेता की 2009 में हुई हत्या के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

महतो ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले चरण के दौरान लालगढ़ में मतदान किया जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. माओवादी समर्थित पीपल्स अगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीपीए) के पूर्व संयोजक महतो को 40-45 कर्मियों वाले एनआईए दल ने झारग्राम जिला स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि उन्हें माकपा नेता प्रबीर महतो की 2009 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. हम उन्हें रविवार को शहर की अदालत में पेश करेंगे.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हाल में महतो को आदेश दिया था कि वह मामले की जांच में सहयोग करने के लिए एनआईए के समक्ष सप्ताह में तीन बार पेश हों.

पढ़ें : एनआईए ने एपीआई रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल से फिर की पूछताछ

इससे पहले, महतो ने 2008 में सालबोनी में माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में संलिप्तता के कारण 10 साल कारावास की सजा भुगती थी. यह विस्फोट तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंदीय मंत्री रामविलाम पासवान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था.

कोलकाता : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता छत्रधर महतो को एक माकपा नेता की 2009 में हुई हत्या के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

महतो ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले चरण के दौरान लालगढ़ में मतदान किया जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. माओवादी समर्थित पीपल्स अगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीपीए) के पूर्व संयोजक महतो को 40-45 कर्मियों वाले एनआईए दल ने झारग्राम जिला स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया.

एनआईए अधिकारी ने कहा कि उन्हें माकपा नेता प्रबीर महतो की 2009 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अवैध गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. हम उन्हें रविवार को शहर की अदालत में पेश करेंगे.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हाल में महतो को आदेश दिया था कि वह मामले की जांच में सहयोग करने के लिए एनआईए के समक्ष सप्ताह में तीन बार पेश हों.

पढ़ें : एनआईए ने एपीआई रियाजुद्दीन काजी और प्रकाश होवाल से फिर की पूछताछ

इससे पहले, महतो ने 2008 में सालबोनी में माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में संलिप्तता के कारण 10 साल कारावास की सजा भुगती थी. यह विस्फोट तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंदीय मंत्री रामविलाम पासवान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.