ETV Bharat / bharat

एनआईए ने वाजे के सहयोगी रियाज काजी को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 8:14 AM IST

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के सहयोगी रहे पुलिस अधिकारी रियाज काजी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

रियाज काजी को गिरफ्तार किया
रियाज काजी को गिरफ्तार किया

मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के सहयोगी रहे पुलिस अधिकारी रियाज काजी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है.

सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) काजी को एनआईए ने रविवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया.

वाजे के सहयोगी रियाज काजी को गिरफ्तार किया

रियाज काजी के वकील ने दावा किया है कि रियाज़ काज़ी आधिकारिक रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करने के साथ ही अपना कर्तव्य निभा रहे थे. उनकी सभी कार्रवाई पुलिस डायरी में दर्ज की जा रही थी.

अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को एसयूवी में विस्फोटक मिलने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में एनआईए ने पहले भी काजी से पूछताछ की थी. रविवार को गिरफ्तारी के बाद काजी को यहां अवकाश अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 16 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया.

  • National Investigation Agency (NIA) has arrested API Riyaz Qazi, an associate of Sachin Waze: NIA officials

    Waze is an accused in Mansukh Hiren death case and Antilia bomb scare pic.twitter.com/GYlKf8UYNO

    — ANI (@ANI) April 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने कहा कि काजी को पिछले महीने मुंबई अपराध शाखा से निकाल दिया गया था.

इससे पहले एक सीसीटीवी फुटेज में काजी को यहां विखरोली इलाके में नंबर प्लेट की एक दुकान में घुसते हुए और दुकान के मालिक से बातचीत करते हुए देखा गया था.

काजी को दुकान से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और एक कम्प्यूटर ले जाते हुए भी देखा गया.

पढ़ें- राहुल का तंज -'आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

अधिकारी ने कहा कि काजी को पड़ोस के ठाणे में वाजे के आवासीय परिसर से सीसीटीवी फुटेज लेते हुए भी देखा गया था.

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को संदेह है कि काजी ने दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी के लिए फर्जी नंबर प्लेट हासिल करने में वाजे की मदद की थी.

एसयूवी के मालिक हिरन पांच मार्च को ठाणे के एक क्रीक में मृत मिले थे.

एनआईए ने वाजे को मामले की जांच के सिलसिले में 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.

जांच एजेंसी ने पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरियो नरेश गोर को भी गिरफ्तार किया था. तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के सहयोगी रहे पुलिस अधिकारी रियाज काजी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक एसयूवी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है.

सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) काजी को एनआईए ने रविवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया.

वाजे के सहयोगी रियाज काजी को गिरफ्तार किया

रियाज काजी के वकील ने दावा किया है कि रियाज़ काज़ी आधिकारिक रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करने के साथ ही अपना कर्तव्य निभा रहे थे. उनकी सभी कार्रवाई पुलिस डायरी में दर्ज की जा रही थी.

अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास 25 फरवरी को एसयूवी में विस्फोटक मिलने और ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में एनआईए ने पहले भी काजी से पूछताछ की थी. रविवार को गिरफ्तारी के बाद काजी को यहां अवकाश अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 16 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया.

  • National Investigation Agency (NIA) has arrested API Riyaz Qazi, an associate of Sachin Waze: NIA officials

    Waze is an accused in Mansukh Hiren death case and Antilia bomb scare pic.twitter.com/GYlKf8UYNO

    — ANI (@ANI) April 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने कहा कि काजी को पिछले महीने मुंबई अपराध शाखा से निकाल दिया गया था.

इससे पहले एक सीसीटीवी फुटेज में काजी को यहां विखरोली इलाके में नंबर प्लेट की एक दुकान में घुसते हुए और दुकान के मालिक से बातचीत करते हुए देखा गया था.

काजी को दुकान से एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और एक कम्प्यूटर ले जाते हुए भी देखा गया.

पढ़ें- राहुल का तंज -'आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

अधिकारी ने कहा कि काजी को पड़ोस के ठाणे में वाजे के आवासीय परिसर से सीसीटीवी फुटेज लेते हुए भी देखा गया था.

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को संदेह है कि काजी ने दक्षिण मुंबई में अंबानी के घर के पास मिली एसयूवी के लिए फर्जी नंबर प्लेट हासिल करने में वाजे की मदद की थी.

एसयूवी के मालिक हिरन पांच मार्च को ठाणे के एक क्रीक में मृत मिले थे.

एनआईए ने वाजे को मामले की जांच के सिलसिले में 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.

जांच एजेंसी ने पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरियो नरेश गोर को भी गिरफ्तार किया था. तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Last Updated : Apr 12, 2021, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.