ETV Bharat / bharat

चीनी समुद्री सीमा मे फंसे नाविकों को लेकर विदेश मंत्रालय को नोटिस - Sailors stranded in Chinese maritime border

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने चीनी समुद्री सीमा में फंसे भारतीय नाविकों को लेकर संबंधित मंत्रालयों को नोटिस जारी किया है. चीनी समुद्री सीमा में भारतीय नाविक 146 दिनों से फंसे हैं.

nhrc notice to foreign ministry
nhrc notice to foreign ministry
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:08 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने चीनी समुद्री सीमा में दो जहाजों में फंसे भारतीय नाविकों को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में नौवहन महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आयोग ने एक बयान में बताया कि 146 दिनों से चीनी समुद्री सीमा में एमवी एनास्टएशिया और एमवी जग आनंद जहाजों में भारतीयों के फंसे होने और कोई बचाव मिशन नजर नहीं आने पर उनकी परेशानी संबंधी खबरों का उसने स्वत: संज्ञान लिया है.

खबरों के अनुसार मालवाहक जहाज अन्य मालवाहक जहाज एम वी जग आनंद के साथ चीनी समुद्री सीमा में फंसे हैं. एम वी जग आनंद जहाज जिंगतांग बंदरगाह पर जून, 2020 पर फंसा है. इस खबर के अनुसार ये दोनों जहाज चीन और आस्ट्रेलिया के बीच टकराव बढ़ने के बीच ही वहां पहुंचे थे.

आयोग ने कहा कि यदि मीडिया की खबर सच है तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.

बयान में कहा गया है कि इसलिए आयोग ने विदेश मंत्रालय में सचिव (वाणिज्य, पासपोर्ट एवं वीजा) तथा बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में महानिदेशक को जारी कर उनसे एमवी एनस्टएशिया और एमवी जग आनंद जहाजों के नाविकों को वहां से निकालने के लिए उठाये गये कदमों पर रिपोर्ट मांगी है.

उसमें कहा गया है कि आयोग उम्मीद करता है कि विदेश मंत्रालय चीन में भारतीय दूतावास के माध्यम से इस मुद्दे को संबंधित प्रशासन के सामने उठाएगा ताकि मुस्तैदी से इन भारतीय नाविकों को तत्काल राहत सुरक्षा प्रदान की जा सके. आयोग ने दो सप्ताह में जवाब मिलने की उम्मीद जतायी है.

पढ़ें-शौचालय सुविधा नहीं होने से महिला की मौत, NHRC का तमिलनाडु सरकार को नोटिस

बयान में कहा गया है, चीन ने कथित रूप से कहा कि महामारी रोकथाम के कदमों के तहत ऐसा किया गया, लेकिन रूस, कनाडा और यूरोप के जहाजों को सामान उतारकर जाने दिया गया. दोनों मालवाहक जहाजों के चालक दल महीनों से जमीन पर नहीं आये हैं.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने चीनी समुद्री सीमा में दो जहाजों में फंसे भारतीय नाविकों को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में नौवहन महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आयोग ने एक बयान में बताया कि 146 दिनों से चीनी समुद्री सीमा में एमवी एनास्टएशिया और एमवी जग आनंद जहाजों में भारतीयों के फंसे होने और कोई बचाव मिशन नजर नहीं आने पर उनकी परेशानी संबंधी खबरों का उसने स्वत: संज्ञान लिया है.

खबरों के अनुसार मालवाहक जहाज अन्य मालवाहक जहाज एम वी जग आनंद के साथ चीनी समुद्री सीमा में फंसे हैं. एम वी जग आनंद जहाज जिंगतांग बंदरगाह पर जून, 2020 पर फंसा है. इस खबर के अनुसार ये दोनों जहाज चीन और आस्ट्रेलिया के बीच टकराव बढ़ने के बीच ही वहां पहुंचे थे.

आयोग ने कहा कि यदि मीडिया की खबर सच है तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.

बयान में कहा गया है कि इसलिए आयोग ने विदेश मंत्रालय में सचिव (वाणिज्य, पासपोर्ट एवं वीजा) तथा बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में महानिदेशक को जारी कर उनसे एमवी एनस्टएशिया और एमवी जग आनंद जहाजों के नाविकों को वहां से निकालने के लिए उठाये गये कदमों पर रिपोर्ट मांगी है.

उसमें कहा गया है कि आयोग उम्मीद करता है कि विदेश मंत्रालय चीन में भारतीय दूतावास के माध्यम से इस मुद्दे को संबंधित प्रशासन के सामने उठाएगा ताकि मुस्तैदी से इन भारतीय नाविकों को तत्काल राहत सुरक्षा प्रदान की जा सके. आयोग ने दो सप्ताह में जवाब मिलने की उम्मीद जतायी है.

पढ़ें-शौचालय सुविधा नहीं होने से महिला की मौत, NHRC का तमिलनाडु सरकार को नोटिस

बयान में कहा गया है, चीन ने कथित रूप से कहा कि महामारी रोकथाम के कदमों के तहत ऐसा किया गया, लेकिन रूस, कनाडा और यूरोप के जहाजों को सामान उतारकर जाने दिया गया. दोनों मालवाहक जहाजों के चालक दल महीनों से जमीन पर नहीं आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.