कोहिमा : भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के महाप्रबंधक को भ्रष्टाचार के आरोप में नगालैंड से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद की गई जिसमें वह कथित रूप एक ठेकेदार से एक प्रतिशत कमीशन मांगते नजर आ रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि वीडिया के आधार पर मोकोकचुंग जिले के उपायुक्त द्वारा दर्ज शिकायत के बाद आरोपी बीडी जांगडे को एनएचआईडीसीएल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें :- गुप्ता परिवार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय मूल का दक्षिण अफ्रीकी कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जांगडे के पास 20 जनवरी से ही मोकोकचुंग, झुनहेबोटो, वोकहा, लोंगलेंग, मॉन और कोहिमा जिले के कुछ हिस्सों में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी थी.
पुलिस के मुताबिक जांगडे को दो जून को गिरफ्तार किया गया.