गुरुग्राम : हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 100 बेड का एक अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाया था. हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था. बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्थित इस कोविड सेंटर की पोल तब खुल गई, जब यहां पूरी तरह से बारिश का पानी जमा हो गया.
पानी से लबालब इस कोविड अस्पताल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर इस कोविड सेंटर के बाहर का नजारा बखूबी देखा जा सकता है.
बता दें, बीते रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने दो दिन के दौरे पर गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन किया था, जिसमें 100 बेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम और 300 बेड का अस्पताल सेक्टर 67 में बनाया गया है, जबकि 100 बेड राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 में अस्थाई तौर पर तैयार किए गए थे.