ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने बच्चे को जन्म देते ही तीसरी मंजिल से फेंका, मौत - न्यू अशोक नगर के जय अंबे अपार्टमेंट

न्यू अशोक नगर में सोमवार सुबह दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. यहां अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से युवती ने नवजात को फेंक दिया. गिरने की वजह से शिशु की मौत हो गई. पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है. उसने बताया है कि वह अविवाहित है और लोकलाज के डर से फेंक दिया है.

नवजात की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
नवजात की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां नवजात एक बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फ्लैट में रह रही एक युवती सहित कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना न्यू अशोक नगर की है. दरअसल, सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपार्टमेंट की कुछ महिलाएं ठंड से बचने के लिए आग ताप रहीं थी. तभी अचानक उन्होंने कुछ गिरने की आवाज सुनी, पहले तो उन्हें लगा की किसी ने कूड़ा फेंक दिया है. पास जाकर पता चला कि एक नवजात को फेंका गया था. बच्चे में हरकत हो रही थी. महिलाओं को कुछ नहीं सूझा और उन्होंने बच्चा को उठाया और नोएडा के मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : Kanjhawala Hit and Run Case: पाचों मुख्य आरोपियों को आज रोहिणी कोर्ट में किया जाएगा पेश

अपार्टमेंट के वॉइस प्रेसिडेंट कैलाश बीस्ट ने बताया कि मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगुलोठ ने बताया कि सोमवार सुबह न्यू अशोक नगर थाने एरिया में ऊंचाई से नवजात के गिरने की सूचना मिली. शिशु (पुरुष) को स्थानीय लोग मेट्रो अस्पताल नोएडा ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जांच के दौरान एक फ्लैट की जांच की गई, जहां कूड़ेदान में खून के कई निशान पाए गए. कड़ाई से घर के लोगों से पूछताछ की गई तो एक 20 साल की लड़की ने बच्चे को जन्म देने और उसे वॉशरूम की खिड़की से फेंकने की बात स्वीकार की. उसने खुलासा किया कि वह अविवाहित थी और सामाजिक कलंक को भांपते हुए बच्चे से छुटकारा पाने की कोशिश की. डीसीपी का कहना है कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लड़की को हिरासत में लेकर जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का प्रोटेस्ट, आप नेताओं ने किया बीजेपी मुख्यालय का घेराव

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां नवजात एक बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फ्लैट में रह रही एक युवती सहित कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना न्यू अशोक नगर की है. दरअसल, सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपार्टमेंट की कुछ महिलाएं ठंड से बचने के लिए आग ताप रहीं थी. तभी अचानक उन्होंने कुछ गिरने की आवाज सुनी, पहले तो उन्हें लगा की किसी ने कूड़ा फेंक दिया है. पास जाकर पता चला कि एक नवजात को फेंका गया था. बच्चे में हरकत हो रही थी. महिलाओं को कुछ नहीं सूझा और उन्होंने बच्चा को उठाया और नोएडा के मेट्रो अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : Kanjhawala Hit and Run Case: पाचों मुख्य आरोपियों को आज रोहिणी कोर्ट में किया जाएगा पेश

अपार्टमेंट के वॉइस प्रेसिडेंट कैलाश बीस्ट ने बताया कि मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगुलोठ ने बताया कि सोमवार सुबह न्यू अशोक नगर थाने एरिया में ऊंचाई से नवजात के गिरने की सूचना मिली. शिशु (पुरुष) को स्थानीय लोग मेट्रो अस्पताल नोएडा ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जांच के दौरान एक फ्लैट की जांच की गई, जहां कूड़ेदान में खून के कई निशान पाए गए. कड़ाई से घर के लोगों से पूछताछ की गई तो एक 20 साल की लड़की ने बच्चे को जन्म देने और उसे वॉशरूम की खिड़की से फेंकने की बात स्वीकार की. उसने खुलासा किया कि वह अविवाहित थी और सामाजिक कलंक को भांपते हुए बच्चे से छुटकारा पाने की कोशिश की. डीसीपी का कहना है कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लड़की को हिरासत में लेकर जांच के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सीएम आवास के बाहर बीजेपी का प्रोटेस्ट, आप नेताओं ने किया बीजेपी मुख्यालय का घेराव

Last Updated : Jan 9, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.