बेंगलुरु : केक अब लोगों के लाइफ स्टाइश का हिस्सा बन चुका है. बर्थ डे हो या कोई भी खुशियां लोग परिवार के साथ केक काटकर ही सेलिब्रेट करते हैं. केक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे बाजार में तरह-तरह के डिजाइनों और फ्लेवरों के साथ पेश किया गया है. इस बीच केक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब इसके लिए अलग से प्रदर्शनी भी लगाई जाती है.
सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में होता है आयोजन
बता दें, बेंगलुरु शहर के सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में 15 दिसंबर से चल रहे दुनिया के सबसे बड़े केक शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस केक शो में ऐसे-ऐसे क्रिएटिव डिजाइन वाले मनमोहक केक पेश किए गए, जिन्हें देखकर बस निहारने का ही मन करेगा, खाना तो आप भूल ही जाएंगे. वैसे तो हर वर्ष होने वाले इस केक शो का कार्यक्रम काफी लंबा चला और इस दौरान केक के सैकड़ों डिजाइन पेश किए गए, लेकिन कुछ ऐसे डिजाइन आए जिन्होंने लोगों को चौंका दिया.
नया संसद भवन मॉडल केक आकर्षण का केंद्र
इस बार केक शो में नई दिल्ली में बना नया संसद भवन मॉडल केक, चंद्रयान 3 डिजाइन केक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा के लिए 'शक्ति' केक डिजाइन्स लोगों का मन मोह रही है. बता दें, साल 2023 में मशहूर हुईं कई चीजें इस केक शो में बनाई गई हैं. खासतौर पर 2023 में उद्घाटन होने वाले दिल्ली के नए संसद भवन के मॉडल को केक शो के केंद्र बिंदु के तौर पर देखा जा रहा है. यह मॉडल 14 फीट लंबा, चौड़ा और 9 फीट ऊंचा है. इसका वजन लगभग 1200 किलों का है. संसद भवन की सुंदरता और भव्यता चीनी क्रिस्टल में कैद है. यह मॉडल ढाई महीने में तैयार हुआ है.
1 जनवरी 2023 तक चलेगा यह शो
बता दें, क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए 1 जनवरी तक चलने वाले इस केक शो के प्रभारी एन डेयरी फार्म के सी.रामचंद्रन हैं, इंस्टीट्यूट ऑफ बेकिंग एंड केक आर्ट (आईबीसीए) और माई बेकर्स मार्ट दुनिया के सबसे बड़े केक शो का संचालन कर रहे हैं. यहां 23 तरह के 6,062 किलो से ज्यादा केक रखे हुए हैं.