ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में तट रक्षक कमांडरों के लिए नए मुख्यालय का उद्घाटन - हरित पहल

आंध्र प्रदेश के पूर्वी समुद्र तट के लिए तट रक्षक कमांडर का अत्याधुनिक मुख्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया. भवन की डिजाइन कुछ इस तरह की गई है जिसमें वर्षा जल संचयन के माध्यम से पानी के संरक्षण और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये पानी के पुन: उपयोग पर ध्यान दिया गया है.

तट रक्षक कमांडरों के लिए नए मुख्यालय का उद्घाटन
तट रक्षक कमांडरों के लिए नए मुख्यालय का उद्घाटन
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 1:20 PM IST

विशाखापत्तनम : पूर्वी समुद्र तट (Eastern Seaboard) के लिए तट रक्षक कमांडर (Coast Guard Commander) का अत्याधुनिक मुख्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया. मुख्यालय का उद्घाटन अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया (Additional Director General VS Pathania), पीटीएम, टीएम ने किया. मुख्यालय को गृह -3 रेटिंग के लिए बनाया गया है, जो आग बुझाने के उपकरणों और एनबीसी मानदंड से लैस है.

मुख्यालय का उद्घाटन करते अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया
मुख्यालय का उद्घाटन करते अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया

भवन की डिजाइन कुछ इस तरह की गई है जिसमें वर्षा जल संचयन (rainwater harvesting) के माध्यम से पानी के संरक्षण और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये पानी के पुन: उपयोग पर ध्यान दिया गया है. साथ ही यहां स्थाई दृश्य योजना (sustainable site planning) और हरित पहल (green initiative) को भी सुनिश्चित किया गया है. अत्याधुनिक मुख्यालय के निर्माण कार्य को कोविड-19 महामारी के दौरान सीपीडब्ल्यूडी के जरिये पूरा किया गया, जिसमें दो साल लगे.

रंगीन लाइटों से सुसज्जित मुख्यालय
रंगीन लाइटों से सुसज्जित मुख्यालय

पढ़ें : कोरोना संकट : 12 साल का बच्चा 450 किमी पैदल चलकर पहुंचा घर

विशाखापत्तनम जिले को सीस्मिक जोन -2 (Seismic Zone-II) में वर्गीकृत किया गया है. इस भवन का निर्माण सीस्मिक जोन -2 के नियमों के अनुसार किया गया है. भवन का निर्माण आरसीसी ढांचे के साथ प्री-कास्ट टेक्नोलॉजी से हुआ है, जिससे काम जल्द पूरा हो पाया है.

इस अवसर पर कमांडर ने संगठन की असली ताकत मुख्यालय के बुनियादी ढांचे के माध्यम से अनुमान लगाया जाता है. इसके साथ ही भवन में आधुनिक डिजिटल वाले ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी होने की वजह से क्षेत्रीय और सीबोर्ड मुख्यालयों के बीच संपर्क सुनिश्चित हो सकेगा.

विशाखापत्तनम : पूर्वी समुद्र तट (Eastern Seaboard) के लिए तट रक्षक कमांडर (Coast Guard Commander) का अत्याधुनिक मुख्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया. मुख्यालय का उद्घाटन अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया (Additional Director General VS Pathania), पीटीएम, टीएम ने किया. मुख्यालय को गृह -3 रेटिंग के लिए बनाया गया है, जो आग बुझाने के उपकरणों और एनबीसी मानदंड से लैस है.

मुख्यालय का उद्घाटन करते अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया
मुख्यालय का उद्घाटन करते अतिरिक्त महानिदेशक वी.एस. पठानिया

भवन की डिजाइन कुछ इस तरह की गई है जिसमें वर्षा जल संचयन (rainwater harvesting) के माध्यम से पानी के संरक्षण और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये पानी के पुन: उपयोग पर ध्यान दिया गया है. साथ ही यहां स्थाई दृश्य योजना (sustainable site planning) और हरित पहल (green initiative) को भी सुनिश्चित किया गया है. अत्याधुनिक मुख्यालय के निर्माण कार्य को कोविड-19 महामारी के दौरान सीपीडब्ल्यूडी के जरिये पूरा किया गया, जिसमें दो साल लगे.

रंगीन लाइटों से सुसज्जित मुख्यालय
रंगीन लाइटों से सुसज्जित मुख्यालय

पढ़ें : कोरोना संकट : 12 साल का बच्चा 450 किमी पैदल चलकर पहुंचा घर

विशाखापत्तनम जिले को सीस्मिक जोन -2 (Seismic Zone-II) में वर्गीकृत किया गया है. इस भवन का निर्माण सीस्मिक जोन -2 के नियमों के अनुसार किया गया है. भवन का निर्माण आरसीसी ढांचे के साथ प्री-कास्ट टेक्नोलॉजी से हुआ है, जिससे काम जल्द पूरा हो पाया है.

इस अवसर पर कमांडर ने संगठन की असली ताकत मुख्यालय के बुनियादी ढांचे के माध्यम से अनुमान लगाया जाता है. इसके साथ ही भवन में आधुनिक डिजिटल वाले ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी होने की वजह से क्षेत्रीय और सीबोर्ड मुख्यालयों के बीच संपर्क सुनिश्चित हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.