ETV Bharat / bharat

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई में अव्वल, जानें किस स्टेशन की कितनी इनकम - दिल्ली न्यूज़

रेलवे आय से जुड़े आंकड़े को लेकर सालाना अपनी एक रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें सभी को पीछे छोड़ते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा कमाई वाला स्टेशन बना है. देखिए कौन सा स्टेशन कमाई में सबसे आगे है..

raw
raw
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 2:52 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली स्टेशन देश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन बन गया है. इसकी कमाई के रिकॉर्ड ने सभी स्टेशनों को पीछे छोड़ दिया है. भरतीय रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के आंकड़ों में सबसे आगे है. इसने हावड़ा स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और पटना जंक्शन को अपनी कमाई के रिकॉर्ड से पीछे छोड़ दिया है. नई दिल्ली स्टेशन की सालाना कमाई करीब 2400 करोड़ रुपये है. इस स्टेशन से हर साल करीब 367 करोड़ लोग सफर करते हैं.

रेलवे सालाना अपनी एक रिपोर्ट जारी करती है जिसमे स्टेशनों के आय से जुड़े आंकड़े होते हैं. रेलवे की ओर से जारी एक आंकड़ा जो एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे की कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि इस स्टेशन से रेलवे हर साल लगभग 1330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. हालांकि सफर करते वाले यात्रियों की संख्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 करोड़ ज्यादा है. यात्रियों से कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है, जहां से रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये कमाकर देता है.

यह स्टेशनों के सालाना कमाई का रिकॉर्ड-

रेलवे स्टेशन के नामकमाई (करोड़)
नई दिल्ली2400
हावड़ा 1330
चेन्नई सेंट्रल 940
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस755
लोकमान्य तिलक टर्मिनस752
अहमदाबाद 705
बेंगलुरु का एसबीसी 650
पूना 640
पटना जंक्शन4.36
दानापुर2.01
मुजफ्फरपुर जंक्शन1.77


मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 755 करोड़ की कमाई के साथ छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस 752 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर है. गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आठवें पायदान पर है जहां से रेलवे को करीब 705 करोड़ की कमाई होती है. जबकि रेलवे के लिए बेंगलुरु का एसबीसी स्टेशन 650 करोड़ की कमाई का जरिया है, जो नौवें नंबर पर है. यात्रियों से कमाई करने वाले टॉप 10 स्टेशनों में पूना दसवें नंबर पर है और यहां से हर साल रेलवे को 640 करोड़ की आमदनी होती है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं

बिहार का पटना जंक्शन भी कमाई के मामले में अब पीछे नहीं रहा है. पटना जंक्शन रेलवे की सालाना कमाई 4.36 करोड़ तक पहुंच गई है. दानापुर स्टेशन से रेलवे को 2.01 करोड़ और मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमाई 1.77 करोड़ की आमदनी दर्ज की गई है. भारतीय रेल दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, हर रोज करीब ढाई करोड़ यात्री इसमें सफर करते हैं. देशभर के 7000 स्टेशनों से रेलवे की करीब 15 हजार ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें रेलवे को कमाई देने के मामले में राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे आगे है.

नई दिल्ली: नई दिल्ली स्टेशन देश का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टेशन बन गया है. इसकी कमाई के रिकॉर्ड ने सभी स्टेशनों को पीछे छोड़ दिया है. भरतीय रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कमाई के आंकड़ों में सबसे आगे है. इसने हावड़ा स्टेशन, मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल और पटना जंक्शन को अपनी कमाई के रिकॉर्ड से पीछे छोड़ दिया है. नई दिल्ली स्टेशन की सालाना कमाई करीब 2400 करोड़ रुपये है. इस स्टेशन से हर साल करीब 367 करोड़ लोग सफर करते हैं.

रेलवे सालाना अपनी एक रिपोर्ट जारी करती है जिसमे स्टेशनों के आय से जुड़े आंकड़े होते हैं. रेलवे की ओर से जारी एक आंकड़ा जो एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे की कमाई के मामले में पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन दूसरे नंबर पर आता है. हालांकि इस स्टेशन से रेलवे हर साल लगभग 1330 करोड़ रुपये की आमदनी होती है. हालांकि सफर करते वाले यात्रियों की संख्या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 करोड़ ज्यादा है. यात्रियों से कमाई के मामले में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन तीसरे नंबर पर है, जहां से रेलवे को हर साल 940 करोड़ रुपये कमाकर देता है.

यह स्टेशनों के सालाना कमाई का रिकॉर्ड-

रेलवे स्टेशन के नामकमाई (करोड़)
नई दिल्ली2400
हावड़ा 1330
चेन्नई सेंट्रल 940
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस755
लोकमान्य तिलक टर्मिनस752
अहमदाबाद 705
बेंगलुरु का एसबीसी 650
पूना 640
पटना जंक्शन4.36
दानापुर2.01
मुजफ्फरपुर जंक्शन1.77


मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 755 करोड़ की कमाई के साथ छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई का ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस 752 करोड़ की सालाना कमाई के साथ सातवें नंबर पर है. गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आठवें पायदान पर है जहां से रेलवे को करीब 705 करोड़ की कमाई होती है. जबकि रेलवे के लिए बेंगलुरु का एसबीसी स्टेशन 650 करोड़ की कमाई का जरिया है, जो नौवें नंबर पर है. यात्रियों से कमाई करने वाले टॉप 10 स्टेशनों में पूना दसवें नंबर पर है और यहां से हर साल रेलवे को 640 करोड़ की आमदनी होती है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड स्थिति की समीक्षा की, बोले- चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं

बिहार का पटना जंक्शन भी कमाई के मामले में अब पीछे नहीं रहा है. पटना जंक्शन रेलवे की सालाना कमाई 4.36 करोड़ तक पहुंच गई है. दानापुर स्टेशन से रेलवे को 2.01 करोड़ और मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमाई 1.77 करोड़ की आमदनी दर्ज की गई है. भारतीय रेल दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, हर रोज करीब ढाई करोड़ यात्री इसमें सफर करते हैं. देशभर के 7000 स्टेशनों से रेलवे की करीब 15 हजार ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें रेलवे को कमाई देने के मामले में राजधानी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे आगे है.

Last Updated : Apr 27, 2022, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.