ETV Bharat / bharat

त्योहार की अवधि के दौरान मुंबई में कोरोना के मामलों में इजाफा

कोरोना के नए सब वेरिएंट के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ेगी.

Corona Cases Hike in Mumbai
मुंबई में कोरोना के मामलों में इजाफा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:58 PM IST

मुंबई : पिछले ढाई साल से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इस दौरान कोरोना की चार लहरों को रोकने में नगर पालिका सफल रही है. लेकिन कोरोना के नए सब वेरिएंट की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस सिलसिले ने राज्य सरकार ने चेतावनी दी है कि आने वाले दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होगी. बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं जून से सितंबर के महीने की तुलना में अक्टूबर के महीने में ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. हालांकि पिछले दो महीने में जहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी, लेकिन अब मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है.

वर्तमान में 1037 कोरोना के एक्टिव मरीज : मुंबई में पहली बार 17 अक्टूबर 2021 को शून्य मौतें दर्ज की गई थी. फरवरी में 8 बार, मार्च में 27 बार, अप्रैल में 26 बार, मई में 28 बार, जून में 7 बार, जुलाई में 6 बार, अगस्त में 7 बार, सितंबर में 11 बार, अक्टूबर में 13 बार यह आंकड़ा दर्ज किया गया. इसी तरह मुंबई में पहली बार 17 अक्टूबर 2021 को शून्य मौतें दर्ज की गई थी. हालांकि इन दिनों मुंबई में प्रतिदिन 4 से 7 हजार के बीच कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. मुंबई में इस साल 20 अक्टूबर तक कुल 11 लाख 52 हजार 992 मरीज दर्ज किए गए हैं. इनमें से 11 लाख 32 हजार 217 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं अब तक 19 हजार 738 मरीजों दम तोड़ चुके हैं. वर्तमान में 1037 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. साथ ही मरीज के ठीक होने की दर 98.2 प्रतिशत और मरीज के दोगुने होने का समय 4968 दिन है. इस वजह से मुंबई में एक भी बिल्डिंग या स्लम बस्ती को सील नहीं किया गया है. पिछले सप्ताह में कोरोना की वृद्धि दर 0.014 प्रतिशत थी.

कोरोना मरीजों के कम-ज्यादा होने का सिलसिला जारी : मुंबई में मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रतिदिन 2 हजार 800 मरीज मिले, दूसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 11 हजार 500 मरीज मिले. वहीं मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में मरीजों की संख्या 50 से कम थी. जबकि मई के महीने में मरीजों की संख्या 100 से ऊपर चली गई थी. इसी प्रकार जून माह में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही 23 जून को 2479 मरीज दर्ज किए गए थे. उसके बाद इसमें कमी आई और 18 जुलाई को 167 मरीज सामने आए. इसी तरह 22 सितंबर को 98, 26 सितंबर को 51 और 27 सितंबर को 85 मरीज सामने आए. वहीं 9 अक्टूबर को 172 मरीज, 10 अक्टूबर को 111, 12 अक्टूबर को 194, 13 अक्टूबर को 179, 14 अक्टूबर को 178, अक्टूबर को 180 मरीज सामने आए. इसी क्रम में 16 अक्टूबर को 15, 167, 17 अक्टूबर को 96, 18 अक्टूबर को 128, 19 अक्टूबर को 141 ​​और 20 अक्टूबर को 147 मरीजों के बारे में पता चला.

ये भी पढ़ें - Corona Updates: भारत में कोरोना वायरस के 2119 नए मरीज सामने आए, मृतकों की संख्या 5 लाख से भी अधिक

मुंबई : पिछले ढाई साल से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इस दौरान कोरोना की चार लहरों को रोकने में नगर पालिका सफल रही है. लेकिन कोरोना के नए सब वेरिएंट की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस सिलसिले ने राज्य सरकार ने चेतावनी दी है कि आने वाले दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होगी. बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं जून से सितंबर के महीने की तुलना में अक्टूबर के महीने में ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. हालांकि पिछले दो महीने में जहां कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही थी, लेकिन अब मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है.

वर्तमान में 1037 कोरोना के एक्टिव मरीज : मुंबई में पहली बार 17 अक्टूबर 2021 को शून्य मौतें दर्ज की गई थी. फरवरी में 8 बार, मार्च में 27 बार, अप्रैल में 26 बार, मई में 28 बार, जून में 7 बार, जुलाई में 6 बार, अगस्त में 7 बार, सितंबर में 11 बार, अक्टूबर में 13 बार यह आंकड़ा दर्ज किया गया. इसी तरह मुंबई में पहली बार 17 अक्टूबर 2021 को शून्य मौतें दर्ज की गई थी. हालांकि इन दिनों मुंबई में प्रतिदिन 4 से 7 हजार के बीच कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. मुंबई में इस साल 20 अक्टूबर तक कुल 11 लाख 52 हजार 992 मरीज दर्ज किए गए हैं. इनमें से 11 लाख 32 हजार 217 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं अब तक 19 हजार 738 मरीजों दम तोड़ चुके हैं. वर्तमान में 1037 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. साथ ही मरीज के ठीक होने की दर 98.2 प्रतिशत और मरीज के दोगुने होने का समय 4968 दिन है. इस वजह से मुंबई में एक भी बिल्डिंग या स्लम बस्ती को सील नहीं किया गया है. पिछले सप्ताह में कोरोना की वृद्धि दर 0.014 प्रतिशत थी.

कोरोना मरीजों के कम-ज्यादा होने का सिलसिला जारी : मुंबई में मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रतिदिन 2 हजार 800 मरीज मिले, दूसरी लहर के दौरान प्रतिदिन 11 हजार 500 मरीज मिले. वहीं मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में मरीजों की संख्या 50 से कम थी. जबकि मई के महीने में मरीजों की संख्या 100 से ऊपर चली गई थी. इसी प्रकार जून माह में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही 23 जून को 2479 मरीज दर्ज किए गए थे. उसके बाद इसमें कमी आई और 18 जुलाई को 167 मरीज सामने आए. इसी तरह 22 सितंबर को 98, 26 सितंबर को 51 और 27 सितंबर को 85 मरीज सामने आए. वहीं 9 अक्टूबर को 172 मरीज, 10 अक्टूबर को 111, 12 अक्टूबर को 194, 13 अक्टूबर को 179, 14 अक्टूबर को 178, अक्टूबर को 180 मरीज सामने आए. इसी क्रम में 16 अक्टूबर को 15, 167, 17 अक्टूबर को 96, 18 अक्टूबर को 128, 19 अक्टूबर को 141 ​​और 20 अक्टूबर को 147 मरीजों के बारे में पता चला.

ये भी पढ़ें - Corona Updates: भारत में कोरोना वायरस के 2119 नए मरीज सामने आए, मृतकों की संख्या 5 लाख से भी अधिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.