ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया बोले- कभी ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो 'झूठ' बोलते हों - सीएम सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सांगली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सिद्धारमैया ने कहा कि शिंदे और भाजपा सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, उसे महाराष्ट्र से उखाड़ फेंकना चाहिए.

Karnataka CM
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:56 PM IST

सांगली (महाराष्ट्र) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए रविवार को दावा किया कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक सफर में कभी ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो 'झूठ' बोलते हों.

महाराष्ट्र के सांगली जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके राज्य में भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. इस जनसभा में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने उन्हें सम्मानित किया.

  • In the upcoming elections, I am sure NCP and Congress would come into power. I would request Sharad Pawar and Ajit Pawar that after coming to power in Maharashtra, implement the same scheme which we have given to women in Karnataka: Karnataka CM Siddaramaiah in Pune, Maharashtra pic.twitter.com/SREwcVDcLi

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिद्धारमैया ने कहा कि यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हराए. कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो झूठ बोलते हों. वर्ष 2014 में उन्होंने (मोदी ने) लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने, दो करोड़ नौकरियां देने और अच्छे दिन लाने की बात की थी. क्या इनमें से कोई वादा पूरा हुआ ?'

सिद्धारमैया ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केसीपीपी) अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार राज्य के प्रत्येक हिस्से में जाएंगे और लोगों से प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 'भ्रष्टाचार' की जानकारी देगी जो कथित तौर पर '40 प्रतिशत कमीशन' लेती थी.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने कर्नाटक में पिछला चुनाव जनादेश से नहीं जीता था बल्कि 'ऑपरेशन कमल' से जीता था.विपक्ष, भाजपा द्वारा विधायकों को कथित तौर पर लालच देकर अपने पाले में करने का संदर्भ 'ऑपरेशन कमल' से देता है.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार भी भ्रष्ट है और यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें हराने के लिए काम करे.'

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले साल प्रस्तावित है. सिद्धारमैया ने कहा, 'हमें देश, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक और स्वतंत्रता संग्राम करना है. भीमराव आंबेडकर की वजह से मैं आज मुख्यमंत्री हूं.'

उन्होंने भाजपा पर लोगों को धर्म, क्षेत्र, जाति और भाषा के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. सिद्धारमैया ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दिवंगत नेता एमएस गोलवलकर और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बदलने नहीं देगी और पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं.

'चावल वितरण में राजनीति कर रही केंद्र सरकार' : सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार चावल वितरण में राजनीति कर रही है क्योंकि गरीबों को मुफ्त चावल मिलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. हम केंद्र से मुफ्त चावल नहीं मांग रहे हैं, बल्कि हम चावल खरीदकर मुफ्त में बांटने जा रहे हैं. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में बजरंग बली का अपमान करने का पाप बीजेपी ने किया है. अब उनके साथ कोई बजरंग बली नहीं हैं, कोई श्रीराम भी नहीं. पंढरपुर में लगाए गए एक विज्ञापन को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर पांडुरंगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार विज्ञापन की सरकार है. उन्होंने विज्ञापन देकर पंढरपुर में पांडुरंगा का अपमान कर राज्य के देवी-देवताओं का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें

(एक्स्ट्रा इनपुट भाषा)

सांगली (महाराष्ट्र) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए रविवार को दावा किया कि उन्होंने अपने 40 साल के राजनीतिक सफर में कभी ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो 'झूठ' बोलते हों.

महाराष्ट्र के सांगली जिले में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनके राज्य में भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. इस जनसभा में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने उन्हें सम्मानित किया.

  • In the upcoming elections, I am sure NCP and Congress would come into power. I would request Sharad Pawar and Ajit Pawar that after coming to power in Maharashtra, implement the same scheme which we have given to women in Karnataka: Karnataka CM Siddaramaiah in Pune, Maharashtra pic.twitter.com/SREwcVDcLi

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिद्धारमैया ने कहा कि यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को हराए. कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे जो झूठ बोलते हों. वर्ष 2014 में उन्होंने (मोदी ने) लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने, दो करोड़ नौकरियां देने और अच्छे दिन लाने की बात की थी. क्या इनमें से कोई वादा पूरा हुआ ?'

सिद्धारमैया ने कहा कि वह और उपमुख्यमंत्री एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केसीपीपी) अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार राज्य के प्रत्येक हिस्से में जाएंगे और लोगों से प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 'भ्रष्टाचार' की जानकारी देगी जो कथित तौर पर '40 प्रतिशत कमीशन' लेती थी.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने कर्नाटक में पिछला चुनाव जनादेश से नहीं जीता था बल्कि 'ऑपरेशन कमल' से जीता था.विपक्ष, भाजपा द्वारा विधायकों को कथित तौर पर लालच देकर अपने पाले में करने का संदर्भ 'ऑपरेशन कमल' से देता है.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार भी भ्रष्ट है और यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें हराने के लिए काम करे.'

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले साल प्रस्तावित है. सिद्धारमैया ने कहा, 'हमें देश, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एक और स्वतंत्रता संग्राम करना है. भीमराव आंबेडकर की वजह से मैं आज मुख्यमंत्री हूं.'

उन्होंने भाजपा पर लोगों को धर्म, क्षेत्र, जाति और भाषा के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. सिद्धारमैया ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दिवंगत नेता एमएस गोलवलकर और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बदलने नहीं देगी और पार्टी कार्यकर्ता इसके लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं.

'चावल वितरण में राजनीति कर रही केंद्र सरकार' : सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार चावल वितरण में राजनीति कर रही है क्योंकि गरीबों को मुफ्त चावल मिलने से रोकने की कोशिश की जा रही है. हम केंद्र से मुफ्त चावल नहीं मांग रहे हैं, बल्कि हम चावल खरीदकर मुफ्त में बांटने जा रहे हैं. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी सरकार है.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में बजरंग बली का अपमान करने का पाप बीजेपी ने किया है. अब उनके साथ कोई बजरंग बली नहीं हैं, कोई श्रीराम भी नहीं. पंढरपुर में लगाए गए एक विज्ञापन को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर पांडुरंगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार विज्ञापन की सरकार है. उन्होंने विज्ञापन देकर पंढरपुर में पांडुरंगा का अपमान कर राज्य के देवी-देवताओं का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें

(एक्स्ट्रा इनपुट भाषा)

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.