ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में मिलेंगे नीदरलैंड के सेब, विदेशी सेबों से किसानों को फायदा - विदेशी सेब के बागान

नैनीताल जिले में नीदरलैंड के डच प्रजाति समेत विदेशी प्रजाति के सेबों की खेती की जा रहा है. मुक्तेश्वर के सेब काश्तकार सोबन सिंह का कहना है कि विदेशी प्रजाति के सेब के पेड़ केवल एक साल के भीतर फल देने लायक बन जाते हैं. इन विदेशी सेबों की खेती से पहाड़ी किसानों को काफी मुनाफा होगा.

उत्तराखंड में मिलेंगे नीदरलैंड के सेब
उत्तराखंड में मिलेंगे नीदरलैंड के सेब
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:04 PM IST

नैनीताल : उत्तराखंड के मुक्तेश्वर, चाफी समेत आसपास के गांवों में अब नीदरलैंड के खास सेब (apple of netherlands) मिलेंगे. जी हां, इन क्षेत्रों में डच प्रजाति समेत विदेशी प्रजाति के सेबों की खेती की जाने लगी है. बता दें कि, बीते तीन सालों में पहाड़ का फल पट्टी (mountain fruit line) क्षेत्र में विदेशी सेब के बागान (Foreign apple garden) काफी संख्या में बढ़े हैं. इससे पहाड़ के काश्तकारों को काफी फायदा हो रहा है.

मुक्तेश्वर के सेब काश्तकार सोबन सिंह का कहना है कि विदेशी प्रजाति के सेब के पेड़ केवल एक साल के भीतर फल देने लायक बन जाते हैं. इन विदेशी सेबों की मांग दिल्ली, महाराष्ट्र, कलकत्ता समेत देश के अन्य महानगरों में तेजी से बढ़ रही है, जो पहाड़ के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होंगे है. प्रतिवर्ष रामगढ़, मुक्तेश्वर, धारी समेत आसपास के क्षेत्र से दो लाख टन सेब का उत्पादन किया जाता है. जिसे देशभर की मंडियों में भेजा जाता है. इससे पहाड़ के काश्तकारों को काफी फायदा होता है.

उत्तराखंड में मिलेंगे नीदरलैंड के सेब

पढ़ें : चाकोरी : प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग-समान अनुभव

काश्तकारों का कहना है कि रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास का क्षेत्र फल उत्पादन के लिए जाना जाता है और यहां विभिन्न प्रकार की पहाड़ी सेब समेत अन्य फलों की खेती होती है. लेकिन, इन दिनों पहाड़ विदेशी सेबों की खेती से लह-लहा उठे हैं. पहाड़ों में इन दिनों इटली के डिलीशियस, फैनी स्काटा, स्कर्ट लेट स्पर, जर्मन प्रजाति के रेड चीफ, ग्रीन स्मिथ, हॉलैंड प्रजाति के रेड स्पर डेलेसिएस, रेड कॉर्न, मिजगाला, किंग रॉड, रेड लमगाला समेत विभिन्न प्रजातियों के सेब का उत्पादन किया जा रहा है.

पहाड़ों में तेजी से बढ़ रही विदेशी सेब की खेती से अब पहाड़ के युवाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर भी मिलने लगा है. जिससे पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी रोक लगी है. सेब काश्तकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

नैनीताल : उत्तराखंड के मुक्तेश्वर, चाफी समेत आसपास के गांवों में अब नीदरलैंड के खास सेब (apple of netherlands) मिलेंगे. जी हां, इन क्षेत्रों में डच प्रजाति समेत विदेशी प्रजाति के सेबों की खेती की जाने लगी है. बता दें कि, बीते तीन सालों में पहाड़ का फल पट्टी (mountain fruit line) क्षेत्र में विदेशी सेब के बागान (Foreign apple garden) काफी संख्या में बढ़े हैं. इससे पहाड़ के काश्तकारों को काफी फायदा हो रहा है.

मुक्तेश्वर के सेब काश्तकार सोबन सिंह का कहना है कि विदेशी प्रजाति के सेब के पेड़ केवल एक साल के भीतर फल देने लायक बन जाते हैं. इन विदेशी सेबों की मांग दिल्ली, महाराष्ट्र, कलकत्ता समेत देश के अन्य महानगरों में तेजी से बढ़ रही है, जो पहाड़ के किसानों के लिए काफी फायदेमंद होंगे है. प्रतिवर्ष रामगढ़, मुक्तेश्वर, धारी समेत आसपास के क्षेत्र से दो लाख टन सेब का उत्पादन किया जाता है. जिसे देशभर की मंडियों में भेजा जाता है. इससे पहाड़ के काश्तकारों को काफी फायदा होता है.

उत्तराखंड में मिलेंगे नीदरलैंड के सेब

पढ़ें : चाकोरी : प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग-समान अनुभव

काश्तकारों का कहना है कि रामगढ़, मुक्तेश्वर समेत आसपास का क्षेत्र फल उत्पादन के लिए जाना जाता है और यहां विभिन्न प्रकार की पहाड़ी सेब समेत अन्य फलों की खेती होती है. लेकिन, इन दिनों पहाड़ विदेशी सेबों की खेती से लह-लहा उठे हैं. पहाड़ों में इन दिनों इटली के डिलीशियस, फैनी स्काटा, स्कर्ट लेट स्पर, जर्मन प्रजाति के रेड चीफ, ग्रीन स्मिथ, हॉलैंड प्रजाति के रेड स्पर डेलेसिएस, रेड कॉर्न, मिजगाला, किंग रॉड, रेड लमगाला समेत विभिन्न प्रजातियों के सेब का उत्पादन किया जा रहा है.

पहाड़ों में तेजी से बढ़ रही विदेशी सेब की खेती से अब पहाड़ के युवाओं को घर बैठे रोजगार के अवसर भी मिलने लगा है. जिससे पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी रोक लगी है. सेब काश्तकारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.