ETV Bharat / bharat

वायरल वीडियो: फर्जी आधार कार्ड से भारत में दाखिल हो रहीं नेपाली महिलाएं

बनबसा बॉर्डर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ महिलाएं अवैध तरीके से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही हैं. उनके पास फर्जी भारतीय आधार कार्ड है.

nepali enter india from Banbasa border illegally
फर्जी तरीके से भारत में घुस रहीं नेपाली महिलाएं
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 11:08 PM IST

खटीमाः बनबसा बॉर्डर पर नेपाल से सैकड़ों लोग भारतीय आधार कार्ड के सहारे दाखिल हो रहे हैं. इसकी तस्दीक एक वायरल वीडियो से हो रही है. वायरल वीडियो में दिख रही महिलाएं खुद को नेपाल का बता रही हैं और दिल्ली जाने की बात कह रही हैं. यही नहीं नेपाल निवासी होने के बावजूद उनके पास भारतीय आधार कार्ड है. जो सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है. फिलहाल, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करता. वहीं, इस मामले को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गंभीर घटना बताया है और जांच की बात कही है.

वायरल वीडियो में एक युवक ऑन कैमरा रिक्शा में बैठी महिलाओं से उनकी पहचान पूछ रहा है. जवाब में महिलाएं कहती हैं कि वे बनबसा बॉर्डर के जरिए नेपाल से भारत आ रही हैं. उनके पास भारतीय आधार कार्ड हैं, लेकिन वे खुद को नेपाल की मूल निवासी बता रही हैं. महिलाएं ये भी कहती हैं कि वे दिल्ली जा रही हैं. ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.

फर्जी आधार कार्ड के जरिए भारत में एंट्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नेपाल से बनबसा होते हुए घुसपैठ की खबरें सामने आ रही हैं. जिनमें नेपाल से हो रही अवैध घुसपैठ को साफ तौर से देखा जा सकता है. उत्तराखंड सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ेंः मजदूर के बेटे ने IIT रुड़की में जीता स्वर्ण पदक

बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी घटनाएं

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घुसपैठ को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकार सक्रिय है और किसी भी तरह की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई विषय अगर संज्ञान में आता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कुछ दिन पहले नेपाल में फर्जी भारतीय आधार कार्ड बनने का मामला चंपावत एसपी ने भी उठाया था और नेपाल पुलिस को सूचना दी थी.

खटीमाः बनबसा बॉर्डर पर नेपाल से सैकड़ों लोग भारतीय आधार कार्ड के सहारे दाखिल हो रहे हैं. इसकी तस्दीक एक वायरल वीडियो से हो रही है. वायरल वीडियो में दिख रही महिलाएं खुद को नेपाल का बता रही हैं और दिल्ली जाने की बात कह रही हैं. यही नहीं नेपाल निवासी होने के बावजूद उनके पास भारतीय आधार कार्ड है. जो सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है. फिलहाल, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करता. वहीं, इस मामले को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गंभीर घटना बताया है और जांच की बात कही है.

वायरल वीडियो में एक युवक ऑन कैमरा रिक्शा में बैठी महिलाओं से उनकी पहचान पूछ रहा है. जवाब में महिलाएं कहती हैं कि वे बनबसा बॉर्डर के जरिए नेपाल से भारत आ रही हैं. उनके पास भारतीय आधार कार्ड हैं, लेकिन वे खुद को नेपाल की मूल निवासी बता रही हैं. महिलाएं ये भी कहती हैं कि वे दिल्ली जा रही हैं. ऐसे में इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं.

फर्जी आधार कार्ड के जरिए भारत में एंट्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नेपाल से बनबसा होते हुए घुसपैठ की खबरें सामने आ रही हैं. जिनमें नेपाल से हो रही अवैध घुसपैठ को साफ तौर से देखा जा सकता है. उत्तराखंड सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ेंः मजदूर के बेटे ने IIT रुड़की में जीता स्वर्ण पदक

बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी घटनाएं

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घुसपैठ को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकार सक्रिय है और किसी भी तरह की घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई विषय अगर संज्ञान में आता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. कुछ दिन पहले नेपाल में फर्जी भारतीय आधार कार्ड बनने का मामला चंपावत एसपी ने भी उठाया था और नेपाल पुलिस को सूचना दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.