नई दिल्ली : सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को दिल्ली पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उदय शमशेर राणा ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की.
नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के उप-महासचिव प्रकाश शरण महत कर रहे हैं. दल में नेपाली कांग्रेस के नेता उदय शमशेर राणा और अजय चौरसिया भी शामिल हैं.
-
Reached Delhi, with Nepali Congress Party delegation on invitation of BJP @NepaliCongress @DrPSMahat @nilacharya @SherBDeuba pic.twitter.com/fC1gb6dNhI
— Udaya Shumsher Rana (@udayasjbrana) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Reached Delhi, with Nepali Congress Party delegation on invitation of BJP @NepaliCongress @DrPSMahat @nilacharya @SherBDeuba pic.twitter.com/fC1gb6dNhI
— Udaya Shumsher Rana (@udayasjbrana) October 7, 2021Reached Delhi, with Nepali Congress Party delegation on invitation of BJP @NepaliCongress @DrPSMahat @nilacharya @SherBDeuba pic.twitter.com/fC1gb6dNhI
— Udaya Shumsher Rana (@udayasjbrana) October 7, 2021
भारत यात्रा के दौरान शिष्टमंडल का विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है.
भाजपा के विदेश विभाग के प्रमुख विजय चौथाईवाले के निमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर पहुंचा है. चौथाईवाले ने पिछले महीने काठमांडू की यात्रा की थी.
यात्रा के दौरान, नेपाली कांग्रेस की टीम जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोगों से मुलाकात करेगी.
महत ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य नेपाली कांग्रेस और भाजपा के बीच पार्टी से पार्टी के संबंध मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि इससे हमें एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी और साथ ही हम बैठक के दौरान अपने विचार रखेंगे.
यह भी पढ़ें- ओली का दावा : भारत ने दी थी नेपाल में संविधान लागू नहीं करने की धमकी
महत ने कहा, 'दोनों देशों के सत्तारूढ़ दलों के नेताओं के बीच बैठक सरकार के विचारों को भी प्रतिबिंबित करेगी.'
(एजेंसी इनपुट)