नई दिल्ली : कोरोना काल में स्विट्जरलैंड सरकार ने शनिवार को नेपाल को विभिन्न चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति की सहायता प्रदान की. यह जानकारी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय ने कहा कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में, नेपाल में स्विट्जरलैंड के राजदूत एलिजाबेथ वॉन कैपेला ने स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी को चिकित्सा सामग्री सौंपी.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मदद के लिए स्विस सरकार और स्विट्ज़रलैंड के मैत्रीपूर्ण लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीवन को बचाने और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार के प्रयासों के लिए सहायक होगा.
उन्होंने काठमांडू में स्विस दूतावास को चिकित्सा सामग्री के समय पर वितरण के लिए धन्यवाद दिया.
पढ़ें :- यूरोपीय देशों से दिल्ली पहुंची कोविड-19 की सहायता खेप, 40 देश कर रहे मदद
नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आज प्राप्त समर्थन नेपाल सरकार द्वारा मांगी गई मदद का जवाब है. नेपाल ने टीके, दवाएं, उपकरण और कोविड-19 से संबंधित चिकित्सा आपूर्ति के साथ नेपाल का समर्थन करने के लिए अनुरोध किया था.
स्विस सरकार ने 40 ऑक्सीजन वेंटिलेटर, 1,100,000 रैपिड एंटीजन परीक्षण किट, 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 1,000 नेजल कैनुला, श्वसन मास्क, परीक्षा दस्ताने और प्रेट्क्टिव सूट नेपाल के प्रदान किए हैं.