ETV Bharat / bharat

हिंदुत्व पर बोली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कहा- 'न मेरा और न तुम्हारा, हिंदुत्व एक है' - Sadhvi Pragya Singh Thakur spoke on Hindutva

मुंबई के मालेगांव में हुए बम विस्फोट (Malegaon blast case) के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh) कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थीं. जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुत्व को शाश्वत और सबसे लिए बताया है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:59 PM IST

मुंबई: हिंदुत्व के मुद्दे पर साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व की परिभाषा एक ही है, न मेरा और न तुम्हारा. हिंदू धर्म एक है और शाश्वत है.' उन्होंने कहा है कि 'आप और मेरे इस तरह से अलग हिंदू धर्म नहीं हो सकता है.' बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने ये बातें कही.

उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व की परिभाषा किसी एक कथन पर आधारित नहीं है, बल्कि हिंदुत्व सभी के लिए समान है. यह शाश्वत है.' मालेगांव विस्फोट मामले (Malegaon blast case) में साध्वी प्रज्ञा सिंह के वकीलों द्वारा प्रज्ञा सिंह ठाकुर के संबंध में एटीएस अधिकारियों से जिरह की गई. उस वक्त कोर्ट में प्रज्ञा सिंह मौजूद थीं. मालेगांव विस्फोट मामले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की थी. बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जमानत पर बाहर हैं.

पढ़ें: शिंदे गुट शिवसेना के चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कल हुई दशहरा बैठक में हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'हमने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है, जिसका अर्थ है कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. बीजेपी के नेताओं ने जिन्ना की कब्र पर सिर झुकाया. पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के जन्मदिन पर बिन बुलाए गए और केक खाया. क्या यह हमें हिंदू धर्म सिखाएगा?' ऐसे में ठाकरे ने कल बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की. साध्वी ठाकुर ने ठाकरे के इसी बयान पर अपने विचार व्यक्त किए.

मुंबई: हिंदुत्व के मुद्दे पर साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व की परिभाषा एक ही है, न मेरा और न तुम्हारा. हिंदू धर्म एक है और शाश्वत है.' उन्होंने कहा है कि 'आप और मेरे इस तरह से अलग हिंदू धर्म नहीं हो सकता है.' बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने ये बातें कही.

उन्होंने कहा कि 'हिंदुत्व की परिभाषा किसी एक कथन पर आधारित नहीं है, बल्कि हिंदुत्व सभी के लिए समान है. यह शाश्वत है.' मालेगांव विस्फोट मामले (Malegaon blast case) में साध्वी प्रज्ञा सिंह के वकीलों द्वारा प्रज्ञा सिंह ठाकुर के संबंध में एटीएस अधिकारियों से जिरह की गई. उस वक्त कोर्ट में प्रज्ञा सिंह मौजूद थीं. मालेगांव विस्फोट मामले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की थी. बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जमानत पर बाहर हैं.

पढ़ें: शिंदे गुट शिवसेना के चुनाव चिह्न पर दावेदारी को लेकर शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से मिलेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कल हुई दशहरा बैठक में हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'हमने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी है, जिसका अर्थ है कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है. बीजेपी के नेताओं ने जिन्ना की कब्र पर सिर झुकाया. पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के जन्मदिन पर बिन बुलाए गए और केक खाया. क्या यह हमें हिंदू धर्म सिखाएगा?' ऐसे में ठाकरे ने कल बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की. साध्वी ठाकुर ने ठाकरे के इसी बयान पर अपने विचार व्यक्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.