ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन पर जवाबी प्रतिबंध : भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन - 10 दिन रहना होगा क्वारंटीन

ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा. चार अक्टूबर से ये लागू होगा. इसे ब्रिटेन पर जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.

भारत ब्रिटेन
भारत ब्रिटेन
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन करने का फैसला किया है. इसे ब्रिटेन पर जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. केंद्र ने शुक्रवार को घोषणा की कि 4 अक्टूबर के बाद ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.

कोविड-19 महामारी को लेकर ब्रिटेन द्वारा भारतीय नागरिकों पर लगाई गई पाबंदियों के जवाब में अब भारत ने ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ जवाबी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इनमें ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने पर 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन और आने से पूर्व व बाद में कोविड परीक्षण जैसी सख्त शर्तें रखी गई हैं.

मानदंडों के तहत यूके से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को उनके टीकाकरण की स्थिति के बावजूद यात्रा से 72 घंटे के भीतर कोविड 19 आरटीपीसीआर टेस्ट करना होगा.

क्वारंटीन के लिए घर या गंतव्य पते (डेस्टिनेशन एड्रेस) को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे.

इन नियमों में कहा गया था कि भारत सहित कुछ और देशों से यात्रा करके ब्रिटेन पहुंचने वाले व्यक्ति को 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा और कोविड-19 का टेस्ट भी कराना होगा. यही नहीं, जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें भी अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन रहने का नियम बना दिया गया था. इस नियम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह भेदभावपूर्ण वाला नियम है.

पढ़ें- कोविशील्ड मुद्दे पर ब्रिटेन के साथ संवाद जारी, अक्षम लोगों को घरों पर ही कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन करने का फैसला किया है. इसे ब्रिटेन पर जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. केंद्र ने शुक्रवार को घोषणा की कि 4 अक्टूबर के बाद ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा.

कोविड-19 महामारी को लेकर ब्रिटेन द्वारा भारतीय नागरिकों पर लगाई गई पाबंदियों के जवाब में अब भारत ने ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ जवाबी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इनमें ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने पर 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन और आने से पूर्व व बाद में कोविड परीक्षण जैसी सख्त शर्तें रखी गई हैं.

मानदंडों के तहत यूके से भारत आने वाले सभी ब्रिटिश नागरिकों को उनके टीकाकरण की स्थिति के बावजूद यात्रा से 72 घंटे के भीतर कोविड 19 आरटीपीसीआर टेस्ट करना होगा.

क्वारंटीन के लिए घर या गंतव्य पते (डेस्टिनेशन एड्रेस) को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे.

इन नियमों में कहा गया था कि भारत सहित कुछ और देशों से यात्रा करके ब्रिटेन पहुंचने वाले व्यक्ति को 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा और कोविड-19 का टेस्ट भी कराना होगा. यही नहीं, जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें भी अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन रहने का नियम बना दिया गया था. इस नियम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह भेदभावपूर्ण वाला नियम है.

पढ़ें- कोविशील्ड मुद्दे पर ब्रिटेन के साथ संवाद जारी, अक्षम लोगों को घरों पर ही कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय

(आईएएनएस)

Last Updated : Oct 1, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.