नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा 2021 के लिए शहरों की सूची जारी कर दी है. पंजीकृत छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन डालकर परीक्षा के लिए आवंटित शहर देख सकते हैं.
बता दें कि एनटीए द्वारा जारी पंजीकरण फॉर्म भरते समय आवेदकों के द्वारा दी गई प्राथमिकता के आधार पर परीक्षा शहर आवंटित किया जाएगा. नीट यूजी 2021 की परीक्षा 12 सितंबर को 203 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 दिन पहले जारी किया जाएगा यानी एडमिट कार्ड 9 सितंबर को जारी होगा. आवेदक एनटीए आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-NEET PG एग्जाम की तारीख का ऐलान होने का फेमा ने किया स्वागत
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 2021 कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है. वहीं यह परीक्षा पेन और पेपर मोड़ में ही आयोजित की जाएगी. इसके अलावा दुबई में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: एक ही सरकारी स्कूल से 22 छात्र NEET में पास, 5 का आईआईटी में दाखिला