विरुधुनगर : एथलीट नीरज चाेपड़ा की जीत का जश्न पूरे देश में चल रहा है. नीरज चाेपड़ा और उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें और उनके संघर्ष की कहानियां राेज सामने आ रही हैं.
इसी क्रम में एक नया अध्याय जाेड़ा है तमिलनाडु के एक सुनार ने. जी हां, तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के राजपलायम के रहने वाले सुनार (Goldsmith) समुथिरकानी ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की भाला फेंकने वाली मूर्ति साेने की बनाई है.
समुथिरकानी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण जीतने की उपलब्धि के सम्मान में इसे बनाया है. इसे 0.480 मिलीग्राम का बनाया गया है.
एथलीट नीरज चाेपड़ा की जीत से उत्साहित समुथिरकानी ने कहा कि मैं आने वाले वर्षों में विश्व स्तरीय चैंपियनशिप और ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले प्रत्येक एथलीट की मूर्ति तराशने के लिए उत्सुक हूं.
आपकाे बता दें कि 2007 विश्व कप काे 0.44 मिलीग्राम सोने में बनाने के अलावा, एक ग्राम में हेलमेट, 2010 में 0.020 मिलीग्राम साेने के राष्ट्रीय ध्वज और 2014 में क्रिसमस ट्री 0.280 मिमी का बनाने और इसकी नक्काशी के लिए लाेगाें ने पहले भी इनकी काफी प्रशंसा की थी.
इसे भी पढ़ें : अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो यह खबर आपके लिए है, जरूर पढ़ें