हैदराबाद : नीलम साहनी ने आंध्र प्रदेश के राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) के रूप में गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि सरकार और लोगों के सहयोग से स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे. नीलम साहनी ने विजयवाड़ा स्थित राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय में एसईसी के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने एसईसी बनाए जाने के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया. वहीं चुनाव आयोग के सचिव कन्नबाबू और अन्य कर्मचारियों ने नए राज्य चुनाव आयुक्त को बधाई दी.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सृष्टि बाफना ने ISRO की सिविल परीक्षा में किया टॉप
1984 बैच की आईएएस अधिकारी साहनी 31 दिसंबर 2020 को राज्य की मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं. राज्य सरकार ने शनिवार को मुख्यमंत्री की प्रधान सलाहकार के रूप में साहनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. साहनी को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद एक जनवरी को प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया था.