ETV Bharat / bharat

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी: PM Modi - Meeting of BJP parliamentary committee

भाजपा संसदीय दल की बैठक (Meeting of BJP parliamentary committee) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास प्रस्तुत करने में फिल्म उद्योग की भूमिका पर बयान दिया है. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का उल्लेख किया और कहा कि जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी का झंडा फहराते हैं, वे बेचैन हैं. तथ्यों की समीक्षा करने के बजाय, इसे बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

BJP parliamentary committee
भाजपा संसदीय दल की बैठक
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 1:43 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि कश्मीर के जिस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी, वह सच द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म में दिखाया गया है. भाजपा संसदीय दल की बैठक (Meeting of BJP parliamentary committee) में इस फिल्म का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फिल्म में कश्मीर का सच दिखाया गया है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए.

भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए ताकि सत्य सामने आ सके. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की वकालत करने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है और इसके खिलाफ मुहिम चला रही है, षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने ऐसे समय में लोगों से सच का साथ देने की भी अपील की.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिश की गई, जो इस फिल्म के जरिए अब बाहर आया है. प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि देश में सत्य को दबाने के लिए किस तरह से एक इकोसिस्टम काम करता है.

उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के साथ-साथ एक विदेशी व्यक्ति द्वारा महात्मा गांधी पर बनाई गई फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्मों से सच्चाई सामने आती है. उन्होंने यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन गंगा पर भी फिल्म बननी चाहिए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म के कलाकारों और निर्माता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी. इस फिल्म को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी बोले, मैं हूं नेताओं के बेटे-बेटियों का टिकट काटने का जिम्मेदार

सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जो बातें कहीं गई हैं वो सच्चाई को नकारने के कांग्रेस के रुख को सामने रखती है. भाजपा के एक सांसद ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि देश के सामने सच को सही रूप में लाया जाना चाहिए. कश्मीर फाइल्स में सच्चाई की जीत हुई. एक अन्य सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए पार्टी सांसदों से इसे देखने को कहा.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि कश्मीर के जिस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी, वह सच द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म में दिखाया गया है. भाजपा संसदीय दल की बैठक (Meeting of BJP parliamentary committee) में इस फिल्म का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फिल्म में कश्मीर का सच दिखाया गया है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए.

भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए ताकि सत्य सामने आ सके. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की वकालत करने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है और इसके खिलाफ मुहिम चला रही है, षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने ऐसे समय में लोगों से सच का साथ देने की भी अपील की.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिश की गई, जो इस फिल्म के जरिए अब बाहर आया है. प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि देश में सत्य को दबाने के लिए किस तरह से एक इकोसिस्टम काम करता है.

उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के साथ-साथ एक विदेशी व्यक्ति द्वारा महात्मा गांधी पर बनाई गई फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह की फिल्मों से सच्चाई सामने आती है. उन्होंने यूक्रेन संकट का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन गंगा पर भी फिल्म बननी चाहिए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म के कलाकारों और निर्माता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी. इस फिल्म को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी बोले, मैं हूं नेताओं के बेटे-बेटियों का टिकट काटने का जिम्मेदार

सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जो बातें कहीं गई हैं वो सच्चाई को नकारने के कांग्रेस के रुख को सामने रखती है. भाजपा के एक सांसद ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि देश के सामने सच को सही रूप में लाया जाना चाहिए. कश्मीर फाइल्स में सच्चाई की जीत हुई. एक अन्य सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए पार्टी सांसदों से इसे देखने को कहा.

(आईएएनएस)

Last Updated : Mar 18, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.