नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोगी (National Commission for Women) ने कहा कि ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेन एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमेन और ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेन एसोसिएशन से पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति पर एक ज्ञापन मिला है. जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं बेहद असुरक्षित माहौल का सामना कर रही हैं और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं में आतंक पैदा कर दिया है.
यह भी आरोप लगाया गया है कि राज्य प्रशासन और पुलिस अधिकारी या तो मूकदर्शक हैं या अपराधियों के साथ मिलीभगत कर रहे हैं. यह भी उल्लेख किया है कि कुछ घटनाओं में पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की है. एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि उक्त महिला संघों ने आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. ज्ञापन में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की जिलेवार सूची भी दी गई है.
यह भी पढ़ें- फडणवीस ने जो वीडियो सौंपे हैं महाराष्ट्र सरकार उनकी जांच कराएगी : शरद पवार
महिला आयोग, राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और क्रूरता के बढ़ते मामलों से बेहद चिंतित है. एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा (NCW President Rekha Sharma) ने भी गृह मंत्री को पत्र लिखकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. पत्र की एक प्रति मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पश्चिम बंगाल को भी भेजी गई है.