ठाणे: जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पुलिस ने 72 घंटे में मेरे खिलाफ 2 झूठे मुकदमे दर्ज किए और वह भी 354 (किसी महिला का यौन उत्पीड़न) से जुड़े हुए. मैं पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ लड़ूंगा. मैंने अपने विधायक से इस्तीफा देने का फैसला किया है. जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर कहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या है, इसे आप अपनी बंद आंखों से नहीं देख सकते.
हाल में हर हर महादेव फिल्म देखने गए दर्शकों की पिटाई करने के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ्तारी के बाद जितेंद्र आव्हाड को ठाणे जिला अदालत ने जमानत दे दी थी. लेकिन जमानत मिलने के बाद पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में दिखाया गया इतिहास गलत है.
इसके खिलाफ अंत तक लड़ेंगे: जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वालों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. वर्तमान में कुछ लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया कि हम खून के आखिरी कतरे तक इस कुप्रथा के खिलाफ हमेशा खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्रः हिंगोली जिले से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
गिरफ्तारी और जमानत आव्हाड: जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि फिल्म हर हर महादेव में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गलत इतिहास दिखाया गया है. कुछ लोग जानबूझकर पिछले कुछ सालों में गलत इतिहास सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. ठाणे के एक मॉल में फिल्म देखने गए दर्शकों की पिटाई के बाद जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ कार्रवाई की गई.