ETV Bharat / bharat

ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक सामग्री मामला : NCPCR ने दिल्ली पुलिस के अधिकारी को किया तलब - DCP Cyber Crime

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने ट्विटर पर बाल यौन उत्पीड़न और पोर्नोग्राफी से सबंधित सामग्री की उपलब्धता होने के मामले में दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल के डीसीपी को तलब किया है. अपने पहले के निर्देश पर अमल नहीं होने पर उन्हें तलब किया गया है.

NCPCR
NCPCR
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने ट्विटर पर बाल यौन उत्पीड़न और पोर्नोग्राफी से सबंधित सामग्री की उपलब्धता होने के मामले में दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल के डीसीपी को तलब किया है. अपने पहले के निर्देश पर अमल नहीं होने पर उन्हें तलब किया गया है.

एनसीपीसीआर (NCPCR) के प्रमुख प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने कहा, NCPCR ने साइबर क्राइम सेल के दिल्ली डीसीपी को समन जारी किया है. NCPCR ट्विटर पर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से उनके पेश होने की मांग कर रही है.

आयोग ने डीसीपी (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येश रॉय को लिखे पत्र में कहा है कि वह 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एनसीपीसीआर के समक्ष उपस्थित हों और कार्रवाई रिपोर्ट भी साझा करें.

पढ़ें : चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में 28 गिरफ्तार

एनसीपीसीआर का कहना है कि उसने अपने अध्ययन में पाया था कि ट्विटर पर बाल यौन उत्पीड़न और पोर्नोग्राफी से सबंधित सामग्री उपलब्ध हैं जो बच्चों की पहुंच में है. इसके बाद उसने दिल्ली पुलिस आयुक्त को 29 मई को पत्र लिखकर ट्विटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा था.

उसने आठ जून को एक रिमाइंडर भी दिल्ली पुलिस के पास भेजा था, लेकिन अब भी उसे कार्रवाई रिपोर्ट का इंतजार है. आयोग के मुताबिक, पुलिस आयुक्त के कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि इस मामले को रॉय के पास भेजा गया था और ऐसे में उन्हें तलब किया गया है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) ने ट्विटर पर बाल यौन उत्पीड़न और पोर्नोग्राफी से सबंधित सामग्री की उपलब्धता होने के मामले में दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सेल के डीसीपी को तलब किया है. अपने पहले के निर्देश पर अमल नहीं होने पर उन्हें तलब किया गया है.

एनसीपीसीआर (NCPCR) के प्रमुख प्रियांक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने कहा, NCPCR ने साइबर क्राइम सेल के दिल्ली डीसीपी को समन जारी किया है. NCPCR ट्विटर पर दर्ज एफआईआर की एक कॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से उनके पेश होने की मांग कर रही है.

आयोग ने डीसीपी (साइबर प्रकोष्ठ) अन्येश रॉय को लिखे पत्र में कहा है कि वह 29 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एनसीपीसीआर के समक्ष उपस्थित हों और कार्रवाई रिपोर्ट भी साझा करें.

पढ़ें : चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में 28 गिरफ्तार

एनसीपीसीआर का कहना है कि उसने अपने अध्ययन में पाया था कि ट्विटर पर बाल यौन उत्पीड़न और पोर्नोग्राफी से सबंधित सामग्री उपलब्ध हैं जो बच्चों की पहुंच में है. इसके बाद उसने दिल्ली पुलिस आयुक्त को 29 मई को पत्र लिखकर ट्विटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा था.

उसने आठ जून को एक रिमाइंडर भी दिल्ली पुलिस के पास भेजा था, लेकिन अब भी उसे कार्रवाई रिपोर्ट का इंतजार है. आयोग के मुताबिक, पुलिस आयुक्त के कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि इस मामले को रॉय के पास भेजा गया था और ऐसे में उन्हें तलब किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.