ETV Bharat / bharat

मुंबई में NCP नेता जयंत पाटिल को हुआ डेंगू - राकांपा नेता जयंत पाटिल

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयंत पाटिल को डेंगू हो गया. इससे पहले अजित पवार भी बीमार पड़े थे. उन्हें भी डेंगू हो गया था. (Jayant Patil diagnosed with dengue)

NCP leader Jayant Patil diagnosed with dengue
एनसीपी नेता जयंत पाटिल को हुआ डेंगू
author img

By PTI

Published : Nov 15, 2023, 9:53 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. पाटिल, शरद पवार की अध्यक्षता वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जयंत पाटिल ने मंगलवार को एक्स पर बताया कि वह वायरल बीमारी से पीड़ित हैं. पाटिल ने कहा कि उन्हें सोमवार से बुखार था और चिकित्सकीय सलाह पर उन्होंने (डेंगू के लिए) टेस्ट कराया.

टेस्ट पॉजिटिव था. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिन आराम करने के बाद अपनी दिनचर्या में वापस आ जाऊंगा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी हाल ही में डेंगू का पता चला था. वह शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी से अलग हो गए और राज्य सरकार का हिस्सा बनने के लिए जुलाई में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को हुआ डेंगू, प्लेटलेट्स काउंट में आई कमी

अजित पवार भी डेंगू से पीड़ित बताए गए. इस बीमारी के चलते उन्हें अपने कई कार्यक्रम टालने पड़े. बताया जाता है कि शरद पवार अपने आवास पर दिवाली पड़वा मनाते हैं. इसमें बड़े नेता शामिल होते हैं. इस अवसर अजित पवार नहीं पहुंचे. उनके अनुपस्थित रहने को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार डेंगू से पीड़ित है इसलिए इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उन्हें 21 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. पाटिल, शरद पवार की अध्यक्षता वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) गुट के प्रदेश अध्यक्ष हैं. जयंत पाटिल ने मंगलवार को एक्स पर बताया कि वह वायरल बीमारी से पीड़ित हैं. पाटिल ने कहा कि उन्हें सोमवार से बुखार था और चिकित्सकीय सलाह पर उन्होंने (डेंगू के लिए) टेस्ट कराया.

टेस्ट पॉजिटिव था. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिन आराम करने के बाद अपनी दिनचर्या में वापस आ जाऊंगा उपमुख्यमंत्री अजित पवार को भी हाल ही में डेंगू का पता चला था. वह शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी से अलग हो गए और राज्य सरकार का हिस्सा बनने के लिए जुलाई में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गए.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को हुआ डेंगू, प्लेटलेट्स काउंट में आई कमी

अजित पवार भी डेंगू से पीड़ित बताए गए. इस बीमारी के चलते उन्हें अपने कई कार्यक्रम टालने पड़े. बताया जाता है कि शरद पवार अपने आवास पर दिवाली पड़वा मनाते हैं. इसमें बड़े नेता शामिल होते हैं. इस अवसर अजित पवार नहीं पहुंचे. उनके अनुपस्थित रहने को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार डेंगू से पीड़ित है इसलिए इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उन्हें 21 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.