ETV Bharat / bharat

NCP नेता ने पीएम आवास के बाहर नमाज की मांगी इजाजत, शाह को लिखा पत्र - फहमीदा खान ने पीएम आवास पर नमाज की मांग

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के बीच एनसीपी नेता ने पीएम आवास के बाहर नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है. महिला नेता फहमीदा खान ने इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखा है.

Fahmida Khan
फहमीदा खान
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 4:45 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बीच राकांपा की महिला नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है. दरअसल निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था, जिसके बाद से शिवसैनिकों ने उनके आवास के सामने हंगामा किया. बाद में पुलिस ने मामले में दंपति को जेल भेज दिया.

इस सबके बीच एनसीपी उत्तर मुंबई जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा खान (Fahmida Khan) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा और नमाज अदा करने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं. घर में दुर्गा पूजा करती हैं, लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना जरूरी है.

उनका कहना है कि अगर सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ हो रहा है, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास के बाहर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा और नमाज पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें तारीख और समय बताया जाए जब वह ऐसा कर सकें.

मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस बीच राकांपा की महिला नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है. दरअसल निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था, जिसके बाद से शिवसैनिकों ने उनके आवास के सामने हंगामा किया. बाद में पुलिस ने मामले में दंपति को जेल भेज दिया.

इस सबके बीच एनसीपी उत्तर मुंबई जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा खान (Fahmida Khan) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के सामने हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा और नमाज अदा करने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा हनुमान चालीसा का पाठ करती हैं. घर में दुर्गा पूजा करती हैं, लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना जरूरी है.

उनका कहना है कि अगर सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे के मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ हो रहा है, तो उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास के बाहर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा और नमाज पढ़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें तारीख और समय बताया जाए जब वह ऐसा कर सकें.

पढ़ें- सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

यह भी पढ़ें- धार्मिक भावनाओं को आहत करने के केस में सांसद नवनीत राणा और उनके पति गिरफ्तार

Last Updated : Apr 25, 2022, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.