ETV Bharat / bharat

एनसीईआरटी 'इंडिया' और भारत के बीच अंतर नहीं करती : सरकार - India and Bharat

एनसीईआरटी ने राज्यसभा में कहा कि सरकार इंडिया और भारत के बीच में अंतर नहीं करती है. वह संविधान में निहित इस भावना को मान्यता देती है कि दोनों के बीच अंतर नहीं है. वहीं सरकार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2018 से आतंकी घटनाओं में कमी आ रही है. पढ़िए पूरी खबर... Rajya Sabha, India and Bharat,NCERT

Rajya Sabha
राज्यसभा
author img

By PTI

Published : Dec 6, 2023, 8:08 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) इंडिया और भारत के बीच अंतर नहीं करती है और संविधान में निहित भावना को स्वीकार करती है जिसमें दोनों को मान्यता दी गई है. शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वाम सदस्यों संतोष कुमार पी और इलामाराम करीम के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने सवाल किया था, 'क्या सरकार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पैनल से पाठ्यपुस्तकों में जहां 'इंडिया' शब्द का प्रयोग किया जा रहा है वहां 'भारत' शब्द का प्रयोग करने की कोई सिफारिश प्राप्त हुई है?'

इसके जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद एक में उल्लिखित है कि इंडिया, जोकि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा. भारत का संविधान 'इंडिया' और 'भारत' दोनों को देश के आधिकारिक नामों के रूप में मान्यता देता है, जिनका परस्पर उपयोग किया जा सकता है. एनसीईआरटी हमारे संविधान में निहित इस भावना को मान्यता देती है और दोनों के बीच अंतर नहीं करती है.' अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जैसे-जैसे हम सामूहिक रूप से औपनिवेशिक मानसिकता से अलग हो रहे हैं और भारतीय भाषाओं में शब्दों के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं, स्कूली पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों की तैयारी में शामिल एनसीईआरटी भी उसी को आगे बढ़ाने में अपना सर्वोत्तम प्रयास करेगी.

जम्मू-कश्मीर में 2018 से आतंकी घटनाओं में कमी आ रही : सरकार

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले करीब छह साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है और 2023 में सबसे कम ऐसी घटनाएं हुई हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति ‘आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने’ की है और इसका रुख आतंकवादियों के पारिस्थितिकी तंत्र को ध्वस्त करना है.

राय ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि इस साल 15 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में 41 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि पिछले साल 125 ऐसी घटनाएं हुई थीं. उन्होंने कहा कि 2021 में 129 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2020 में 126; 2019 में 153 और 2018 में 228 ऐसी घटनाएं हुईं. उन्होंने बताया कि इस साल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की 44 घटनाएं हुईं, जबकि 2022 में 117; 2021 में 100 मुठभेड़ हुईं.

राय ने बताया कि 2023 के दौरान आतंकवादी घटनाओं में कुल 13 नागरिक मारे गए, जबकि 2022 में 31; 2021 में 41 और 2020 में 38 नागरिकों की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान कुल 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 2022 में 32 तथा 2021 में 42 जवानों की मौत हो गई थी. राय ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उसने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं जिससे वहां विकास को काफी बढ़ावा मिला है.

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, जंगली सुअरों को मारने के लिए कानून बनाने की मांग

भाजपा के एक सदस्य ने राज्यसभा में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग की वहीं पार्टी के एक अन्य सदस्य ने जंगली सूअरों को मारने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की. राजस्थान से भाजपा के सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विशेष उल्लेख के जरिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा, 'गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा और इससे सभी की आस्था भी जुड़ी हुई है. भारतीय संस्कृति में गाय को पूजा जाता है. यह समय की मांग है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए.' मीणा ने कहा कि आज देश के कई राज्यों में गो हत्या प्रतिबंधित है और सनातन धर्म में गाय को माता मानकर पूजा जाता है.

उन्होंने कहा कि गाय हिंदू संस्कृति का मजबूत प्रतीक एवं आस्था का केंद्र है और जब कोई भी गौ हत्या करता है तो सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ जाता है. उन्होंने कहा, 'जो लोग गाय की पूजा करते हैं, उसकी रक्षा करना उनका परम कर्तव्य है. लोग आर्थिक रुप से भी गाय पर निर्भर हैं. कई धर्म मुस्लिम शासकों ने भी गाय को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना था. बाबर, हुमायूं और अकबर सहित कम से कम पांच मुस्लिम शासकों ने गो हत्या पर प्रतिबंध लगाया था.'

भाजपा के कैलाश सोनी ने देश भर में जंगली सूअरों के आतंक का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे कई ग्रामीणों की, खासकर मध्य प्रदेश में मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'देशभर में जंगली सूअरों के कारण ग्रामीण जन जीवन संकट में आ गया है. जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में इनके कारण आतंक मचा हुआ है. अनेक किसानों की जान जा चुकी है। कृषि उपज को भी भारी नुकसान पहुंचता है.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गन्ना की फसल को भारी जंगली सूअरों से भारी नुकसान पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा, 'मेरी भारत सरकार से मांग है कि जंगली सूअरों को मारने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कानून बनाया जाए.' उन्होंने सरकार से यह आग्रह भी किया जंगली सूअरों से खेतों को बचाने के लिए बिजली के तारों का ऐसा बाड़ लगाने दिए जाने की भी अनुमति मांगी जिनसे मनुष्यों को नुकसान ना पहुंचे. सोनी ने साथ ही यह मांग भी कि खासकर मध्य प्रदेश में गन्ना फसल की उपज के दौरान एक निर्धारित समय के लिए लाइसेंसी बंदूक रखने वालों को जंगली सूअरों को मारने के लिए जिला कलेक्टर व अनुभागीय स्तर के अधिकारियों से अनुमति देने की व्यवस्था की जाए. माकपा के ए ए रहीम ने बच्चों में टाइप वन डायबिटीज के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) इंडिया और भारत के बीच अंतर नहीं करती है और संविधान में निहित भावना को स्वीकार करती है जिसमें दोनों को मान्यता दी गई है. शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने वाम सदस्यों संतोष कुमार पी और इलामाराम करीम के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने सवाल किया था, 'क्या सरकार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पैनल से पाठ्यपुस्तकों में जहां 'इंडिया' शब्द का प्रयोग किया जा रहा है वहां 'भारत' शब्द का प्रयोग करने की कोई सिफारिश प्राप्त हुई है?'

इसके जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद एक में उल्लिखित है कि इंडिया, जोकि भारत है, राज्यों का एक संघ होगा. भारत का संविधान 'इंडिया' और 'भारत' दोनों को देश के आधिकारिक नामों के रूप में मान्यता देता है, जिनका परस्पर उपयोग किया जा सकता है. एनसीईआरटी हमारे संविधान में निहित इस भावना को मान्यता देती है और दोनों के बीच अंतर नहीं करती है.' अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जैसे-जैसे हम सामूहिक रूप से औपनिवेशिक मानसिकता से अलग हो रहे हैं और भारतीय भाषाओं में शब्दों के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं, स्कूली पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों की तैयारी में शामिल एनसीईआरटी भी उसी को आगे बढ़ाने में अपना सर्वोत्तम प्रयास करेगी.

जम्मू-कश्मीर में 2018 से आतंकी घटनाओं में कमी आ रही : सरकार

सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले करीब छह साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है और 2023 में सबसे कम ऐसी घटनाएं हुई हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति ‘आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने’ की है और इसका रुख आतंकवादियों के पारिस्थितिकी तंत्र को ध्वस्त करना है.

राय ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि इस साल 15 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में 41 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि पिछले साल 125 ऐसी घटनाएं हुई थीं. उन्होंने कहा कि 2021 में 129 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि 2020 में 126; 2019 में 153 और 2018 में 228 ऐसी घटनाएं हुईं. उन्होंने बताया कि इस साल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की 44 घटनाएं हुईं, जबकि 2022 में 117; 2021 में 100 मुठभेड़ हुईं.

राय ने बताया कि 2023 के दौरान आतंकवादी घटनाओं में कुल 13 नागरिक मारे गए, जबकि 2022 में 31; 2021 में 41 और 2020 में 38 नागरिकों की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, इस साल जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान कुल 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 2022 में 32 तथा 2021 में 42 जवानों की मौत हो गई थी. राय ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उसने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं जिससे वहां विकास को काफी बढ़ावा मिला है.

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, जंगली सुअरों को मारने के लिए कानून बनाने की मांग

भाजपा के एक सदस्य ने राज्यसभा में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग की वहीं पार्टी के एक अन्य सदस्य ने जंगली सूअरों को मारने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की. राजस्थान से भाजपा के सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विशेष उल्लेख के जरिए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा, 'गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा और इससे सभी की आस्था भी जुड़ी हुई है. भारतीय संस्कृति में गाय को पूजा जाता है. यह समय की मांग है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए.' मीणा ने कहा कि आज देश के कई राज्यों में गो हत्या प्रतिबंधित है और सनातन धर्म में गाय को माता मानकर पूजा जाता है.

उन्होंने कहा कि गाय हिंदू संस्कृति का मजबूत प्रतीक एवं आस्था का केंद्र है और जब कोई भी गौ हत्या करता है तो सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ जाता है. उन्होंने कहा, 'जो लोग गाय की पूजा करते हैं, उसकी रक्षा करना उनका परम कर्तव्य है. लोग आर्थिक रुप से भी गाय पर निर्भर हैं. कई धर्म मुस्लिम शासकों ने भी गाय को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना था. बाबर, हुमायूं और अकबर सहित कम से कम पांच मुस्लिम शासकों ने गो हत्या पर प्रतिबंध लगाया था.'

भाजपा के कैलाश सोनी ने देश भर में जंगली सूअरों के आतंक का मुद्दा उठाया और कहा कि इससे कई ग्रामीणों की, खासकर मध्य प्रदेश में मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'देशभर में जंगली सूअरों के कारण ग्रामीण जन जीवन संकट में आ गया है. जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में इनके कारण आतंक मचा हुआ है. अनेक किसानों की जान जा चुकी है। कृषि उपज को भी भारी नुकसान पहुंचता है.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में गन्ना की फसल को भारी जंगली सूअरों से भारी नुकसान पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा, 'मेरी भारत सरकार से मांग है कि जंगली सूअरों को मारने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कानून बनाया जाए.' उन्होंने सरकार से यह आग्रह भी किया जंगली सूअरों से खेतों को बचाने के लिए बिजली के तारों का ऐसा बाड़ लगाने दिए जाने की भी अनुमति मांगी जिनसे मनुष्यों को नुकसान ना पहुंचे. सोनी ने साथ ही यह मांग भी कि खासकर मध्य प्रदेश में गन्ना फसल की उपज के दौरान एक निर्धारित समय के लिए लाइसेंसी बंदूक रखने वालों को जंगली सूअरों को मारने के लिए जिला कलेक्टर व अनुभागीय स्तर के अधिकारियों से अनुमति देने की व्यवस्था की जाए. माकपा के ए ए रहीम ने बच्चों में टाइप वन डायबिटीज के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.