ETV Bharat / bharat

सुशांत सिंह राजपूत केस: NCB सुशांत के बॉडीगार्ड से दूसरे दिन कर रही पूछताछ - दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग कनेशक्‍न की जांच कर रही नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानि एनसीबी एक्‍टर के दो घरेलू नौकरों से पूछताछ के बाद अब बॉडीगार्ड पर शिकंजा कसा है. एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के बॉडीगार्ड को पूछताछ कर रही है. दिवंगत एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लगातार दूसरे दिन उनके बॉडीगार्ड को तलब किया है.

सुशांत सिंह राजपूत केस
सुशांत सिंह राजपूत केस
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:18 AM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लगातार दूसरे दिन उनके बॉडीगार्ड को तलब किया है. इससे पूर्व एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल हुई मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेता के साथ उनके फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था.

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया था कि पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया और तेलंगाना की राजधानी में एक अदालत से उसे ट्रांजिट वारंट प्राप्त करने के बाद मुंबई लाया गया. अभियोजन पक्ष के एक वकील ने बताया कि बाद में, उसे मुंबई की अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे एक जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया. पिठानी राजपूत का दोस्त था और मुंबई की उपनगरी बांद्रा स्थित दिवंगत अभिनेता के मकान में उनके साथ रह रहा था.

वहीं दूसरी तरफ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन भगोड़े दाऊद इब्राहीम के सहयोगी, गैंगस्टर एवं नशीले पदार्थ के विक्रेता परवेज खान उर्फ चिंकू पठान से कथित संपर्क के आरोप में ड्रग विक्रेता हारिस खान को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि एनसीबी पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में खान की भूमिका की भी जांच करेगी.एनसीबी ने रविवार को राजपूत के दो पूर्व घरेलू सहायकों नीरज और केशव से भी मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी.

पढ़ें : सुशांत मर्डर केस: NCB ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

राजपूत पिछले साल जून में बांद्रा स्थित अपने घर में फंदे से लटके मिले थे.एनसीबी ने दाऊद इब्राहीम के गुर्गे एवं मृत माफिया डॉन करीम लाला के रिश्तेदार पठान को, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का इस साल जनवरी में भंडाफोड़ करने के बाद पड़ोस के नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था.

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लगातार दूसरे दिन उनके बॉडीगार्ड को तलब किया है. इससे पूर्व एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल हुई मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेता के साथ उनके फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था.

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया था कि पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया और तेलंगाना की राजधानी में एक अदालत से उसे ट्रांजिट वारंट प्राप्त करने के बाद मुंबई लाया गया. अभियोजन पक्ष के एक वकील ने बताया कि बाद में, उसे मुंबई की अदालत के सामने पेश किया गया जिसने उसे एक जून तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया. पिठानी राजपूत का दोस्त था और मुंबई की उपनगरी बांद्रा स्थित दिवंगत अभिनेता के मकान में उनके साथ रह रहा था.

वहीं दूसरी तरफ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अंडरवर्ल्ड डॉन भगोड़े दाऊद इब्राहीम के सहयोगी, गैंगस्टर एवं नशीले पदार्थ के विक्रेता परवेज खान उर्फ चिंकू पठान से कथित संपर्क के आरोप में ड्रग विक्रेता हारिस खान को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि एनसीबी पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में खान की भूमिका की भी जांच करेगी.एनसीबी ने रविवार को राजपूत के दो पूर्व घरेलू सहायकों नीरज और केशव से भी मामले के सिलसिले में पूछताछ की थी.

पढ़ें : सुशांत मर्डर केस: NCB ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

राजपूत पिछले साल जून में बांद्रा स्थित अपने घर में फंदे से लटके मिले थे.एनसीबी ने दाऊद इब्राहीम के गुर्गे एवं मृत माफिया डॉन करीम लाला के रिश्तेदार पठान को, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का इस साल जनवरी में भंडाफोड़ करने के बाद पड़ोस के नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.