चंडीगढ़ : पंजाब में के लुधियाना जिले में चंडीगढ़ स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने छापेमारी कर 20 किलो से अधिक हेरोइन जब्त किया है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. शख्स के पास से हेरोइन के अलावा, 5.86 लाख नकदी, 2,850 रुपए मूल्य की विदेशी मुद्रा, दो कारतूस, 20 मंहगी घड़ियां और कुछ चांदी के सिक्के जब्त किए गए. यह जानकारी एनसीबी उत्तरी क्षेत्र के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने दी.
उन्होंने कहा, "जांच के बाद शख्स का पाक-अफगान लिंक का पता चला है. वहीं, मामले में दो और किंगपिन की पहचान की गई, जो कि लुधियाना से हैं. उन्हें भी पकड़ने के प्रयास जारी हैं. जहां तक नशीले पदार्थों, विशेषकर हेरोइन की तस्करी का संबंध है, पंजाब एक केंद्र के रूप में सामने आया है. सभी संबंधित केंद्रीय एजेंसियां सामूहिक रूप से एकमात्र उद्देश्य 'पीएम मोदी के ड्रग्स मुक्त भारत के सपने को पूरा करने' के लिए काम कर रही हैं.
(पीटीआई-भाषा)