कोच्चि : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और भारतीय नौसेना ( Indian Navy) ने कोच्चि तट पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस दौरान एक ईरानी नाव से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है. इस ऑपरेशन में वोट पर सवार ईरान और पाकिस्तान को दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
इस संबंध में एनसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इंडियन नेवी के साथ एक संयुक्त अभियान के जरिए कोच्चि तट से एक ईरानी नाव से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई हेरोइन की कीमत 200 करोड़ रुपये हौ.
नौसेना के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने समुद्र में एक संदिग्ध दिखने वाली नाव को रोका और पाया कि नाव पर सवार दोनों लोगों के पास कोई वैध यात्रा दस्तावेज नहीं था. इसके बाद नौसेना ने नाव को जब्त करने के साथ ही उसकी तलाशी ली. इस दौरान 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. फलस्वरूप नौसेना नाव को कब्जे में लेकर कोच्चि ले गई और आरोपियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया गया. एनसीबी ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें - DRI ने मुंबई एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की 16 किलो हेरोइन की बरामद, एक गिरफ्तार