ETV Bharat / bharat

यूपी के पूर्व मंत्री परिवार समेत हुए फरार, गैर जमानती वारंट जारी - परिवार समेत यूपी के मंत्री फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट के सैंपल फेल हो गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, पत्नी और उनके दोनों बेटे फरार हैं. कोर्ट ने चारों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया है.

Sample of meat plant of former UP minister failed
यूपी के पूर्व मंत्री के मीट प्लांट का सैंपल फेल
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 3:53 PM IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट के सैंपल फेल हो गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, पत्नी और उनके दोनों बेटे फरार हैं. पुलिस ने देर रात इन सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. कोर्ट ने याकूब, पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया है. इसके बाद पुलिस अब एक्शन मोड में दिख रही है. पुलिस ने दबिश तेज कर दी है.

थाना खरखौदा क्षेत्र में याकूब और उसके परिवार कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट फैक्ट्री है. इस मीट फैक्ट्री में 31 मार्च को पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां से भारी मात्रा में मीट बरामद हुआ था. यह मीट प्रोसेस और पैकेज के बाद विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने बिना अनुमति मीट प्लांट चलाने के मामले में याकूब और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. दस लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने याकूब और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी करवा लिया. एसीजेएम की कोर्ट ने कल एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी किए हैं. इसके बाद पुलिस ने रात को ही पूर्व मंत्री के घर पर दबिश दी. हालांकि दबिश के दौरान याकूब के घर में केवल नौकर मिले.

बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के इसी मीट प्लांट मे मिले मीट के नमूने हो गए थे फेल.

याकूब कुरैशी के मीट प्लांट से एफडीए की टीम ने जो सैंपल लिए थे वे फेल हो गए हैं. नियम-कानून को ताक पर रखकर मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था. उधर, अन्य विभाग भी याकूब कुरैशी के अन्य धंधों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. याकूब कुरैशी के माय सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. वहीं, याकूब के अवैध मीट प्लांट के लिए भी ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है.

पुलिस ने भी याकूब का गैर जमानती वारंट उनकी कोठी पर चिपका दिया है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं मीट प्लांट में मौजूद अवैध मीट के नमूने फेल होने से हड़कंप मच गया है. इस मीट को पैकेज करके विदेश भेजा जाने की तैयारी की जा रही थी. पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें - असम के सीएम हिमंत सरमा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर हाई कोर्ट की रोक

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मीट प्लांट के सैंपल फेल हो गए हैं. वहीं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, पत्नी और उनके दोनों बेटे फरार हैं. पुलिस ने देर रात इन सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. कोर्ट ने याकूब, पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर दिया है. इसके बाद पुलिस अब एक्शन मोड में दिख रही है. पुलिस ने दबिश तेज कर दी है.

थाना खरखौदा क्षेत्र में याकूब और उसके परिवार कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट फैक्ट्री है. इस मीट फैक्ट्री में 31 मार्च को पुलिस ने छापेमारी की थी. यहां से भारी मात्रा में मीट बरामद हुआ था. यह मीट प्रोसेस और पैकेज के बाद विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने बिना अनुमति मीट प्लांट चलाने के मामले में याकूब और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. दस लोगों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस ने याकूब और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी करवा लिया. एसीजेएम की कोर्ट ने कल एनबीडब्ल्यू नोटिस जारी किए हैं. इसके बाद पुलिस ने रात को ही पूर्व मंत्री के घर पर दबिश दी. हालांकि दबिश के दौरान याकूब के घर में केवल नौकर मिले.

बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के इसी मीट प्लांट मे मिले मीट के नमूने हो गए थे फेल.

याकूब कुरैशी के मीट प्लांट से एफडीए की टीम ने जो सैंपल लिए थे वे फेल हो गए हैं. नियम-कानून को ताक पर रखकर मीट प्लांट संचालित किया जा रहा था. उधर, अन्य विभाग भी याकूब कुरैशी के अन्य धंधों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. याकूब कुरैशी के माय सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. वहीं, याकूब के अवैध मीट प्लांट के लिए भी ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया है.

पुलिस ने भी याकूब का गैर जमानती वारंट उनकी कोठी पर चिपका दिया है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं मीट प्लांट में मौजूद अवैध मीट के नमूने फेल होने से हड़कंप मच गया है. इस मीट को पैकेज करके विदेश भेजा जाने की तैयारी की जा रही थी. पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें - असम के सीएम हिमंत सरमा के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर हाई कोर्ट की रोक

Last Updated : Apr 11, 2022, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.