सुकमा : जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाके में रविवार रात नक्सलियों ने मोबाइल टावर के कंट्रोल यूनिट में आग लगाने की कोशिश को पुलिस और सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया. क्षेत्र में मुस्तैद पुलिस बल का आता देख आग लगाने की तैयारी कर रहे नक्सली भाग खड़े हुए.
मोबाइल टावर उड़ाने की कोशिश : दोरनापाल एसडीओपी निशांत पाठक ने बताया कि ''दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाके में बसे कोसागुड़ा गांव में जिओ का एक मोबाइल टावर लगाया गया है. इसे नुकसान पहुंचाने के लिए बीती रात नक्सली गांव में पहुंचे हुए थे. जिओ कंपनी के मोबाइल टावर की कंट्रोल यूनिट पर आग लगाने की कोशिश की गई. इस बात की जानकारी सुकमा पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही कार्रवाई के लिए दोरनापाल से जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. जैसे ही सुरक्षाबल के जवान कोसागुड़ा जिओ मोबाइल टावर की ओर बढ़े नक्सली भाग खड़े हुए.
अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागे नक्सली: नक्सलियों ने जवानों को अपनी ओर आता देखा और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. इसके बाद मोबाइल टावर के आसपास आगजनी करने के लिए रखी सामग्री को पुलिस ने जब्त किया. साथ ही असामाजिक तत्वों और नक्सलियों की तलाशी के लिए संदिग्ध जगहों पर दबिश देकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी नक्सली
इस बार नक्सलियों के हाथ लगी नाकामी: हमेशा से ही नक्सली मोबाइल कंपनियों के टावर को नुकसान पहुंचाने के लिए योजना तैयार करते आए हैं. बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में इससे पहले भी नक्सलियों ने अंदरूनी इलाकों में लगे मोबाइल टावर में आगजनी की है. इसी मंशा से नक्सली बीती रात योजना तैयार करके पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया है.