बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने तीन महीने पहले नक्सल संगठन छोड़ने वाले पूर्व नक्सली को अगवा कर लिया. अगवा किए गए नक्सली का नाम चन्नूराम माड़वी है. जिसे मंगलवार को गंगालूर बाजार से अगवा किए जाने की खबर है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. (Naxalites kidnaped former Naxalite in Bijapur )
बीजापुर में पूर्व नक्सली अगवा : मिरतूर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका गांव का रहने वाला चन्नूराम भैरमगढ़ इलाके में जनमिलिशिया मेंबर के रूप में काम करता था. कुछ महीनों पहले ही उसने मिलिशिया टीम छोड़ दी थी और हैदराबाद चला गया था. वहां से तीन महीने पहले वो बीजापुर लौटा था. चन्नूराम माड़वी की पत्नी पाण्डे माड़वी ने बताया कि 'उनका परिवार फिलहाल शांति नगर में रहता है. वे नक्सलियों के डर से गांव नहीं जाते हैं. जप्पेमरका में नक्सलियों ने उन्हें पुलिस मुखबिरी के शक में मारने की कोशिश भी की थी. दो सप्ताह पहले ही वे जप्पेमरका से यहां आए थे. रिश्ते में मामा बामन पोड़ियामी और मोटू कुड़ामी भी जप्पेमरका छोड़कर बीजापुर के शांतिनगर वार्ड में ही रह रहे हैं'.
यह भी पढ़ें-कांकेर: नक्सलियों ने भरे बाजार में की नगर सैनिक की हत्या
पत्नी ने नक्सलियों से की पति को छोड़ने की अपील: 'मंगलवार को चन्नूराम माड़वी, बामन पोड़ियामी एवं मोटू कुड़ामी दोपहर बारह बजे गंगालूर के लिए निकले थे. वहां बाजार में 10 से 12 नक्सली मौजूद थे. इसी दौरान नक्सली चन्नूराम माड़वी को अपने साथ लेकर चले गए. नक्सलियों के पास चाकू और दूसरे हथियार थे. बामन ने बताया कि वह कुछ नक्सलियों को पहचानता है. जिनमें मुद्दा कड़ती, दुग्गी माड़वी व विष्णु माड़वी के साथ ही कुछ दूसरे नक्सली भी है. चन्नूराम माड़वी की पत्नी ने नक्सलियों से पति को छोड़ने की अपील की है. उनके चार बच्चे हैं. लिहाजा पति को सकुशल छोड़ने की अपील दोहराई हैं'.
यह भी पढ़ें-माओवादी नेता ने महिला सदस्यों का किया यौन शोषण : तेलंगाना पुलिस