चाईबासा : नक्सलियों ने आज भारत बंद बुलाया है. इसी क्रम में रविवार देर रात ढाई बजे नक्सलियों ने सोनुआ-लोटापहाड़ स्थित मुंबई हावड़ा रेलमार्ग पर विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. रेल पटरी को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पोस्टर और बैनर भी छोड़े हैं. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सली वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि नक्सलियों ने चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र में रविवार को पोस्टरबाजी कर 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया था. इसके लिए नक्सलियों ने रेल की पटरी को उड़ाकर ट्रेनों को बाधित करने की कोशिश की है.
इस विस्फोट से लगभग 1 मीटर तक रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है. पोस्टर बैनर में नक्सलियों ने लिखा है कि देशव्यापी किसान आंदोलन और कई जन संघर्षों पर राजकीय दमन के खिलाफ आज भारत बंद रहेगा. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस आदि कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. सुबह से ही रेलवे विभाग के कर्मचारी पटरी बदलने के काम में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें- NIA ने मोस्ट वांटेड माओवादी सिंघराय को दबोचा, 50 हजार का था इनाम
बता दें कि इसके पहले नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक यात्री ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतार दिया था. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक, जिले के भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के मध्य नक्सलियों ने यात्री ट्रेन के इंजन और एक बोगी को बेपटरी कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने यात्रियों को 26 अप्रैल को भारत बंद करने का पर्चा भी थमाया था.