ETV Bharat / bharat

बिहार : BJP नेता को धमकी, नहीं दिए 2 करोड़ तो घर में घुसकर मारेंगे गोली - bhagalpur news

बिहार के भागलपुर में भाजपा नेता से एक नक्सली ने दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है. साथ ही धमकी दी है कि आठ दिन में रुपये नहीं दिए तो घर में घुस कर गोली मारेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

BJP नेता को धमकी
BJP नेता को धमकी
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:38 PM IST

भागलपुर : भाजपा (BJP) नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव से नक्सली (Naxalite) ने दो करोड़ की रंगदारी (extortion) मांगी है. रंगदारी मांगने के साथ ही यह धमकी दी है कि अगर आठ दिन के अंदर दो करोड़ रुपये नहीं मिले तो घर में घुसकर हत्या कर दी जाएगी. बता दें कि बंटी यादव तिलकामांझी के नवाब बाग कॉलोनी (Nawab Bagh Colony) के रहनेवाले हैं. वे वर्तमान में भागलपुर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं. उन्होंने एक लिखित शिकायत तिलकामांझी थाने में दी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में नक्सलियों की खैर नहीं, 5 जिलों के SP ने मिलकर बनाया एक्शन प्लान

छह मिनट तक धमकाता रहा नक्सली
बंटी यादव ने कहा है कि एमसीसी गिरोह के पिंटू राणा द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर दो करोड़ की रकम रंगबाजी के तौर पर मांग की गई है. उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा है कि राशि का भुगतान न करने पर जान मारने की धमकी मिली है. उन्होंने जानकारी दी कि 29 जून को 3 बजकर 56 मिनट में फोन आया था, जो 4 बजकर 02 मिनट में डिस्कनेक्ट किया गया. 6 मिनट का एक कॉल उनके मोबाइल नंबर पर आया था.

'बॉडीगार्ड भी कुछ नहीं कर पाएगा'
बंटी यादव ने बताया, कॉल करनेवाले ने अपनी पहचान एमसीसी गिरोह के पिंटू राणा के रूप में दी थी. फोन करने वाले ने कहा कि तुम 2-2 बॉडीगार्ड रख कर क्या समझते हो, तुम भाजपा के बहुत बड़े नेता हो? मेरे गिरोह का आदमी किसी दिन जाएगा. उस दिन तुम्हारा बॉडीगार्ड कुछ नहीं कर पाएगा. इसलिए अगर जान बचाना चाहते हो तो दो करोड़ आठ दिन के अंदर दे दो. नहीं तो तुम्हारे घर पर चढ़कर गोली मार कर हत्या कर देंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 149 साल पुरानी दरबार मूव की परंपरा खत्म

भागलपुर : भाजपा (BJP) नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव से नक्सली (Naxalite) ने दो करोड़ की रंगदारी (extortion) मांगी है. रंगदारी मांगने के साथ ही यह धमकी दी है कि अगर आठ दिन के अंदर दो करोड़ रुपये नहीं मिले तो घर में घुसकर हत्या कर दी जाएगी. बता दें कि बंटी यादव तिलकामांझी के नवाब बाग कॉलोनी (Nawab Bagh Colony) के रहनेवाले हैं. वे वर्तमान में भागलपुर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं. उन्होंने एक लिखित शिकायत तिलकामांझी थाने में दी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में नक्सलियों की खैर नहीं, 5 जिलों के SP ने मिलकर बनाया एक्शन प्लान

छह मिनट तक धमकाता रहा नक्सली
बंटी यादव ने कहा है कि एमसीसी गिरोह के पिंटू राणा द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल कर दो करोड़ की रकम रंगबाजी के तौर पर मांग की गई है. उन्होंने आवेदन में यह भी लिखा है कि राशि का भुगतान न करने पर जान मारने की धमकी मिली है. उन्होंने जानकारी दी कि 29 जून को 3 बजकर 56 मिनट में फोन आया था, जो 4 बजकर 02 मिनट में डिस्कनेक्ट किया गया. 6 मिनट का एक कॉल उनके मोबाइल नंबर पर आया था.

'बॉडीगार्ड भी कुछ नहीं कर पाएगा'
बंटी यादव ने बताया, कॉल करनेवाले ने अपनी पहचान एमसीसी गिरोह के पिंटू राणा के रूप में दी थी. फोन करने वाले ने कहा कि तुम 2-2 बॉडीगार्ड रख कर क्या समझते हो, तुम भाजपा के बहुत बड़े नेता हो? मेरे गिरोह का आदमी किसी दिन जाएगा. उस दिन तुम्हारा बॉडीगार्ड कुछ नहीं कर पाएगा. इसलिए अगर जान बचाना चाहते हो तो दो करोड़ आठ दिन के अंदर दे दो. नहीं तो तुम्हारे घर पर चढ़कर गोली मार कर हत्या कर देंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में 149 साल पुरानी दरबार मूव की परंपरा खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.